
छत्तीसगढ़जगदलपुरताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Jagdalpur News: कस्टम मिलींग में अनियमितता के कारण संयुक्त जाँच दल ने दो मिल को किया सील।
कस्टम मिलींग में अनियमितता के कारण संयुक्त जाँच दल ने दो मिल को किया सील
जगदलपुर: कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार एसडीएम जगदलपुर दिनेश नाग के नेतृत्व में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, सहकारी विपणन संघ मंडी समिति, श्रम विभाग की संयुक्त जांच दल द्वारा कार्यवाही की गई। जिसमें तहसील जगदलपुर के 2 राइस मिल अनुज राईस मिल हल्बा कचौरा एवं दुर्गा राईस मिल ( श्यामा ट्रेडर्स ) मार्केल में कस्टम मिलींग में भारी अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही करते हुये मिलों को सील किया गया।