
Jagdalpur News: बस्तर की बेटी निशा की उपलब्धि, बस्तर के लिए गौरव की बात,बस्तर की बेटियों को इस उपलब्धि से आगे बड़ने की मिलेगी प्रेरणा -नवनीत चांद
बस्तर की बेटी निशा की उपलब्धि, बस्तर के लिए गौरव की बात,बस्तर की बेटियों को इस उपलब्धि से आगे बड़ने की मिलेगी प्रेरणा -नवनीत चांद
बस्तर की बेटी निशा द्वारा भुवनेश्वर मेंआयोजित,मिस्टर व मिसीस ग्लोबल इंडिया का खिताब जीतकर प्रथम बस्तर आगमन पर जनता कांग्रेस जे बस्तर जिला अध्यक्ष व बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य सयोजक नवनीत चांद ने पुष्प गुच्छ दे ,किया स्वागत -मुक्ति मोर्चा/जनता कांग्रेस जे
जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य सयोजक व जनता कांग्रेस जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद व जनता कांग्रेस जे अजीत जोगी युवा मोर्चा बस्तर संभागीय अध्यक्ष संतोष सिंह द्वारा बस्तर के बेटी निशा द्वारा भुवनेश्वर में आयोजित मिस्टर व मिशिस ग्लोबल इंडिया2021 का खिताब जीतकर प्रथम बस्तर आगमन पर जगदलपुर रेलवे स्टेशन पहुंच पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत करते हुए बधाई प्रेषित किया गया।
बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने निशा के इस उपलब्धि को बस्तर वाशियो के लिए गौरव की बात कहते हुए आगे कहा की बस्तर की बेटियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस सही मंच मिलने की आवश्कता है।
बस्तर की बेटी की यह उपलब्धि ,बस्तर की अन्य प्रतिभावान बेटियों को प्रेरणा देने का कार्य करेगा,बस्तर के क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ,राज्य सरकार व जिला प्रशासन से यह अपील है की बस्तर के प्रतिभावान बेटे,बेटियों को उपयोगी मंच व विशेष प्रशिक्षण दिलवाने हेतु नई योजनाओं का क्रियान्वयन व संचालन किया जाए ताकि देश व विदेश स्तर पर बस्तर की एक नई पहचान बन सकें।
इस दौरान शहर मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष शोभा गंडोत्रे ,महामंत्री ओम मरकाम व विभिन्न सामाजिक संगठन के समन्नीय जन उपस्थित थे।