
Ambikapur News : प्रशिक्षण के अंतिम दिन संयुक्त संचालक ने पेंशन शाखा प्रभारियों को दिए जरूरी टिप्स
प्रशिक्षण के अंतिम दिन संयुक्त संचालक ने पेंशन शाखा प्रभारियों को दिए जरूरी टिप्स
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// सेवानिवृत्त कर्मियों के अंतिम स्वत्वों के भुगतान तथा पेंशन प्रकरणों के सुचारू निष्पादन हेतु कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित पेंशन शाखा प्रभारियों के प्रशिक्षण सत्र के अंतिम दिन 30 दिसम्बर को संयुक्त संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन केएस मरावी के द्वारा उपस्थित पेंशन शाखा प्रभारियों को पेंशन एवं लेखा संबंधी जरूरी टिप्स दिए। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी के के ताम्रकार, सहायक कोषालय अधिकारी मनोज शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में कलेक्टर संजीव कुमार झा ने शासकीय कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण तथा अंतिम स्वत्वों के भुगतान से संबंधित जानकारी हेतु प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देश के अनुपालन में 27 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक विभिन्न विभागों के पेंशन शाखा प्रभारियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया।