
ग्रामिणस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सिरमौर बनी, सुहागपुर की टीम उपविजेता रही ग्राम पचिरा में 15 दिनों तक चला मैच
ग्रामिणस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सिरमौर बनी, सुहागपुर की टीम उपविजेता रही ग्राम पचिरा में 15 दिनों तक चला मैच
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर- पचीरा घोघरा की टीम ग्रामीण स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता गिरवारगंज में सात सात दिनों के बाद संपन्न हुआ ।
पचीरा खेल मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच घोघरा एवं सोहागपुर के मध्य खेला गया जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल का प्रर्दशन किया दोनों टीमें समय समाप्त होने के बाद बाद भी 0-0 बराबरी पर रहे । कमेटी द्वार निर्माण लिया गया कि प्लांटी कराया जाए और प्लांटी में घोघरा की टीम 1 अंक से प्रतियोगित का विजेता और सुहागपुर की टीम को उपविजेता घोषित की। फुटबॉल मैच में कुल 24 टीमें भाग ली। खेल मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा आसपास के गांव के खेल प्रेमी बड़ी संख्या में खेल का आनंद लेने पहुंचे । इस प्रतियोगिता के विजेता टीम को 15000 एवं शील एवं उपविजेता टीम को 8000 रू एवं कॉप प्रदान कर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य एवं गठान सभापति बिहारी लाल कुलदीप ,युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव शशी सिंह , जिला पंचायत सदस्य गीता सतनारायण जयसवाल, गिरवारगंज सरपंच संतोषी सिंह पावली नैनपुर सरपंच ,मुन्नी सिंह पच्चीरा सरपंच ,दिल भर न तिर्की भूतपूर्व सरपंच ,जीतराम रामेश्वर राजवाड़े सचिव, सुखल सिंह भूतपूर्व सरपंच कमलेश्वर सिंह सुखलाल, सुनील कमेटी के अध्यक्ष, राम श्याम राजवाड़े तीरथ महेश, प्रदीप लाल, बहादुर यादव, तिलसिवा सरपंच कामेश्वर सिंह सहित ग्रामीण खेल प्रेमी उपस्थित थे










