
ग्राम पंचायत ढोड़रा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा नीरज ठाकुर को याद कर दी गई श्रद्धांजलि
भूपेंद्र कुमार साहू गरियाबंद :तहसील मैनपुर के सबसे अंतिम छोर पर स्थित ग्राम पंचायत ढोड़रा में ब्लाक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर के उपाध्यक्ष टंकेश्वर नागेश के नेतृत्व में एक कार्यक्रम आयोजित कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय नीरज सिंह ठाकुर की जयंती पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान टंकेश्वर नागेश ने कहा कि स्वर्गीय नीरज ठाकुर जनपद पंचायत मैनपुर के 10 साल तक उपाध्यक्ष पद पर रहे,जिला पंचायत के सभापति रहे, और युवा कांग्रेस अध्यक्ष रहे ,जिला कांग्रेस में कई महत्वपूर्ण पदों का निर्वहन किये। स्वर्गीय नीरज ठाकुर कांग्रेसी नेता के प्रयास से हमारे क्षेत्र में अनेक विकास कार्य कराए गए हैं ।क्षेत्र के विकास में उनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता। इस दौरान ग्राम पंचायत ढोड़रा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्वर्गीय नीरज सिंह ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम ढोड़रा के कांग्रेसी कार्यकर्ता श्री सुग्रीव साहू ,डोमार सिंह जगत, योगेंद्र कुमार साहू, ठमक राम साहू, जगदीश नागेश,देवांगन प्रधान समेत ग्राम ढोड़रा के समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।