
नगर पंचायत बिश्रामपुर का स्वक्षता सर्वेक्षण अभियान के तहत स्लोगन लेखन कार्य संपन्न ।
नगर पंचायत बिश्रामपुर का स्वक्षता सर्वेक्षण अभियान के तहत स्लोगन लेखन कार्य संपन्न
गोपालसिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख सीजी विश्रामपुर-नगर पंचायत बिश्रामपुर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत भारत सरकार एवम राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे आज़ादी का अमृत महोत्सव महाभियन के तहत निकाय के वार्ड क्रमांक 12 स्थित क्षतिग्रस्त महा राणा प्रताप चौक का मरम्मत कार्य उपरांत सौन्दर्यीकरण एवं रंग रोपण का कार्य कराया गया जिसमे चौक पर 75वा आज़ादी का अमृत महोत्सव , सीजी मॉडल ,गड़बो नवा छत्तीसगढ़ एवम स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 का प्रतीक चिन्ह बनाया गया | निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती यूफ्रीसिया एक्का , उप अभियंता तरंग मित्तल , स्वछता प्रभारी अरविंद यादव , पीआईयू आकाश आडिल , शशि शर्मा ,अब्दुल हैदर , एवं आकाश सिन्हा की संयुक्त टीम द्वारा वार्डो में घूमकर नागरिकों से शहर को स्वच्छ बनाये रखने की अपील की गयी एवं दुकानों द्वारा प्लास्टिक का उपयोग न करने की समझाइश भी दी गयी साथ ही नागरिको से अपील की गयी की घरो से उपन्न होने वाले मरम्मत कार्य के दौरान सी एंड डी वेस्ट को वार्डो में न फेककर निकाय में निर्धारित शुल्क जमा कर उठवाये जाने हेतु जागरूक किया गया।