छत्तीसगढ़नारायणपुरराज्य

नारायणपुर : चतुर्थ मलेरिया मुक्त अभियान 15 जून से 31 जुलाई 2021 तक होगा जिले मे संचालित

नारायणपुर, 9 जून 2021कलेक्टर श्री धर्मेष कुमार साहू के मार्गदर्षन मे जिले में मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का संचालन किया जाएगा। यह अभियान आगामी 15 जून 2021 से 31 जुलाई 2021 तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित किया जाएगा। जिले में संचालित होने वाले चतुर्थ मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के संबंध मे सीएमएचओ डॉ एआर गोटा ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि इसके लिए सर्वे दल का गठन किया जाएगा। जिसमें प्रथम सदस्य के रूप मे एक पुरूष कार्यकर्ता अथवा महिला स्वास्थ्यकर्ता वहीं दूसरी सदस्य के रूप में गांव अथवा पारा की मीतानीन होगी। सर्वे के दौरान रक्त जांच के साथ-साथ रजिस्टर मे जानकारी का संधारण, आरडी टेस्ट में कोड नंबर अंकित करना, मलेरिया धनात्मक पाये गए रोगी को दवा की प्रथम खुराक का सेवन कराना, नेल मार्किंग आदि किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोविड19 के सभी निर्देषों का पालन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागांे के मैदान अमलो से संमन्वय एवं सहयोग का आग्रह किया है। उल्लेखनीय है कि विगत में जिले में तीन अभियानों का सफलतापूर्वक संचालन किया गया है और उसका प्रतिसाद मिला है।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!