
सड़क हादसे में मृत युवक का शव पहुंचा उसके घर, क्षेत्र में मचा कोहराम।
सड़क हादसे में मृत युवक का शव पहुंचा उसके घर, क्षेत्र में मचा कोहराम।
रिपोर्टर अमन गोस्वामी मो 9140484490सिधौली कस्बे के मोहल्ला तुलसी नगर निवासी एक युवक को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी थी। जिसके बाद आज उसका शव पोस्टमार्टम के बाद उसके घर पहुंचा जिसके बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार राजकमल 25 वर्षीय पुत्र रामस्वरूप निवासी तुलसी नगर थाना सिधौली एक ट्रक पर परिचालक के रूप में काम करता है। बीती रात वह ट्रक पर सामान लादकर सिधौली वापस आ रहा था।
तभी रास्ते में दुबग्गा के पास उसका ट्रक खराब हो गया जिससे चालक व परिचालक ट्रक से उतर कर ट्रक सही कर रहे थे, तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने उसके ट्रक को टक्कर मार दी। जिससे तुलसी नगर निवासी पर परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई तथा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था आज पोस्टमार्टम के बाद उसका शव उसके घर पहुंचा। उसका शव घर पहुंचने के बाद पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल छा गया लोग बताते हैं कि वह अपने परिवार का अकेला सहारा था मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देने की बात कही है।
छत्तीसगढ़ में अब 5 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए शुरू होगी ‘बालवाड़ी‘ योजना ।