
नयनपुर श्री सोमनाथ महादेव मंदिर परिसर नवनिर्मित मंच शेड का लोकार्पण
नयनपुर श्री सोमनाथ महादेव मंदिर परिसर नवनिर्मित मंच शेड का लोकार्पण
बिश्रामपुर-ग्राम नयनपुर सोमनाथ शिवमन्दिर शेड का लोकार्पण किया।
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिंदेश्व वीर शरण सिंह देव बिकी बाबा पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी सूरजपुर,अध्यक्षता बिहारीलाल कुलदीप जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत सूरजपुर एवं सभापति गठान समिति, विशिष्ट अतिथि दुर्गा प्रताप गुप्ता जनपद सदस्य जनपद पंचायत सूरजपुर , श्रीमती मुन्नी सिंह जी सरपंच ग्राम पंचायत नयनपुर के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।
ग्राम पचीरा मे श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर परिषर में लगा मेला
इस अवसर पर आज प्रातः 8 बजे से विधिवत रूप से शंकर भगवान की पूजा किया गया और रामदेव संग मानमती का विवाह रस्म मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ। इसके पश्चात भजन कार्यक्रम का दिनभर चलता रहा ।इस कार्यक्रम में सर्वश्री श्रीमती मुन्नी सिंह, सरपंच श्रीमती जगमनिया सिंह, वार्ड पंच, सुखल सिंह, पारसनाथ, नंद लाल यादव सचिव,धर्म सिंह, जगमोहन मंदिर समिति के अध्यक्ष सूरज प्रसाद सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।