
‘‘वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्मृति‘‘ पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित
मनोज यादव /न्यूज रिपोर्टर/बलरामपुर/ महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ शासन ने महिलाओं विशेषकर वीरता शौर्य साहस तथा महिलाओं में आत्मबल को सशक्त करने के क्षेत्र में योगदान देने वाले को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से ‘‘वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्मृति‘‘ पुरस्कार देने का निर्णय लिया है। नामित व्यक्तियों की जानकारी संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर को जानकारी भेजने हेतु निर्देश प्राप्त है।
जिले के अंतर्गत ‘‘वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्मृति सम्मान‘‘ पुरस्कार हेतु पात्रता रखने वाली महिला की जानकारी के साथ 08 जून से 01 माह की अवधि के भीतर समय 05ः30 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बलरामपुर में आवेदन कर सकते हैं।
सम्पूर्ण जानकारी के लिए कैलाश पैकरा मोबाइल नम्बर 9165569548 जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग से कार्यालयीन समय पर संपर्क किया जा सकता है।