छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

सरगुजा कमिश्नर ने अधिकारी व कर्मचारियों को किया आगाह : कार्यालयों एवं कार्यों में कसावट लाने दिए निर्देश

सूरजपुर : सरगुजा कमिश्नर ने अधिकारी व कर्मचारियों को किया आगाह : कार्यालयों एवं कार्यों में कसावट लाने दिए निर्देश

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

सरगुजा संभाग आयुक्त गोविन्दराम चुरेन्द्र द्वारा आज तहसील कार्यालय प्रेमनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने तहसील परिसर में फलदार, छायादार पौधे लगाने तथा परिसर में पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए तथा प्रेमनगर में जितने भी शासकीय भवन है उसके लिए श्रमदान करने प्रारूप बनाने कहा और उन्होंने बताया कि श्रमदान करने से सद्भावना, भाईचारा, टीम वर्क करने की भावना लोगों में जागृत होती है। जिला अधिकारियों को इसके लिए प्रतिनिधियों से मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है तथा जिला मुख्यालय एवं जनपद मुख्यालय में बड़े अधिकारी के आने पर उनके द्वारा दिए गए निर्देशानुसार भवनों के रखरखाव शक्ल सूरत बदलनी चाहिए जहां पर आप 8 से 10 घंटे बैठकर जनहित केे कार्य करते हैं अगर वहां की साफ-सफाई न हो तो फिर कहां की होगी।
उन्होंने मौके पर विभिन्न प्रकरणों को देखा तथा तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि कलेक्टर कार्यालय आने पर कार्यालय से आदेश पारित होते हैं तो उनको प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द निराकरण करें एवं जनपद सीईओ से मनरेगा के कार्याे की जानकारी ली तथा पानी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए वाटर मैनेजमेंट कार्ययोजना तैयार करने के साथ ही इस वर्ष वृक्षारोपण करने वन महोत्सव की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राज्य शासन की सभी योजनाओं का लाभ सभी को मिल सके इसके लिए कार्य करने की आवश्यकता है। अधिकारी, कर्मचारी कार्यालय को व्यवस्थित, दैनंदिनी, संधारण मासिक प्रतिवेदन, दौरा विवरण पंजीयन व अन्य पंजीयों को दुरुस्त रखें। उन्होंने अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री सहित पूरा प्रशासनिक अमला जिला का भ्रमण करेंगे इसलिए कार्यालयों एवं कार्यों में कसावट लाने की जरूरत है। उन्होंने लोक प्रयोेजन की भूमि, श्मशान घाट, तालाब के मेड़, देव गुड़ी, हाट बाजार या राड़ो में अतिक्रमण हो रहा है उन पर अभियान चलाकर चरणबद्ध तरीके से हटाने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने तहसीलदार, जनपद सीईओ, पटवारी, रोजगार सहायक, सरपंच, सचिव, पटेल सभी को समन्वय बनाकर कार्य करने का आवश्यकता है। इस दौरान तहसीलदार शालिक राम गुप्ता, जनपद सीईओ संजय राय, सब इंजीनियर मिश्रा सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!