
सरगुजा पुलिस की नाबालिग बालिकाओं सम्बन्धी अपराधों के विरुद्ध “गुंज” अभियान जारी।
सरगुजा पुलिस की नाबालिग बालिकाओं सम्बन्धी अपराधों के विरुद्ध “गुंज” अभियान जारी।
थाना धौरपुर द्वारा नाबालिग बालिकाओं के मामलो मे त्वरित कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में “गूंज” अभियान चलाकर की गई कार्यवाही।
48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया।
प्रार्थिया द्वारा थाना धौरपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थिया की नाबालिग लड़की के पीछे पास का ही लड़का मंगल कोरवा पड़ा रहता था, जो इसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर शादी का झांसा देकर अनाचार किया है, प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में नाबालिग बालिकाओं के मामलों में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, एसडीओपी सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व मे थाना प्रभारी धौरपुर भोज कुमार गुप्ता द्वारा पुलिस टीम गठित कर प्रकरण में आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।
दौरान जांच विवेचना मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी मंगल कोरवा साकिन धौरपुर घटना कारित कर जंगल झाड़ी में लुक छिप कर रह रहा है कि सूचना पर हम० स्टाफ के ग्राम रघुपुर जंगल में जाकर आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर नाबालिग बालिका के साथ बहला फुसलाकर, शादी का झांसा देकर अनाचार करने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया, जो आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि भोजकुमार गुप्ता, आरक्षक अरविंद सिंह, बालकेश्वर सिंह, सैनाथ लकड़ा शामिल रहे ।