
बीजापुर : जटिल रोगों से मरीजों को छुटकारा दिलाने आयुर्वेद विभाग बीजापुर का महत्वपूर्ण योगदान
एक वर्ष से जोड़ों के दर्द से था परेशान, आयुर्वेद विभाग के सफल ईलाज के जरिये बीमारी जड़ से हुआ ठीक – मरीज शंभु प्रकाश
जगदलपुर निवासी 62 वर्षीय शंभु प्रकाश जायसवाल बताते है कि जगदलपुर से किसी काम के सिलसिले में बीजापुर जिले के बासागुड़ा आया हुआ था। यहां के परिचित डॉ. उपेन्द्र साहू से अपनी बीमारी के बारे में चर्चा किया कि विगत एक वर्ष से जोड़ों के दर्द (वातरोग) से ग्रस्त हू। चर्चा के दौरान बताया तब डॉक्टर द्वारा पूर्ण रुप से ठीक करने का भरोसा दिलाते हुए औषधियां दी गई। जिसमें नारायण तेल 200 मिलीग्राम, योगराजगुगुल, लासादी गुगुल, वातान्तक सिरप एवं द्राक्षासव सिरप इत्यादि औषधियों की एक माह तक नियमित सेवन का परामर्श दिया गया। डॉक्टर के द्वारा दिए गए सलाह के अनुरुप नियमित रुप से औषधियों के सेवन से मुझे बहुत लाभ मिला। अब मुझे बिल्कुल दर्द नही हो रहा है। इस जटिल बीमारी से निजात मिलने से आयुर्वेद पर पूरा भरोसा हुआ। आयुर्वेदिक पद्धति से पूरी तरह ठीक होने एवं डॉक्टरो के सलाह एवं सहयोग का हमेशा आभारी रहूगा।
आस्था एवं उल्लास के साथ कोण्डागांव का वार्षिक मेला हुआ शुभारंभ।