छत्तीसगढ़राज्यरायपुर

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं-छात्राओं को किया सम्मानित।

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं-छात्राओं को किया सम्मानित।
अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह का हुआ शुभारंभ।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख सीजी सूरजपुर: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला सूरजपुर के यातायात शाखा परिसर में विश्व महिला दिवस का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मरावी, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती भगवती राजवाड़े, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उषा सिंह, शिवभजन मरावी, जिला पंचायत सदस्य कुलदीप बिहारी, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश अग्रवाल के द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नारी शक्ति एवं पुलिस परिवार के मेघावी छात्राओं को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सीआईएसएफ कैम्प में मजदूरों से तीन माह काम करा कर मजदूरी दिए वगैर भागा ठेकेदार

इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश अग्रवाल ने नारी शक्ति को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन महिलाओं की सांस्कृतिक, राजनीतिक और सामाजिक आर्थिक उपलब्धियों को लेकर विश्व महिला दिवस मनाया जाता है, नारी समाज की सशक्त रीढ़ है। हमारे देश की बेटियां पुरुषों से आगे निकलकर विभिन्न क्षेत्रों में देश-दुनिया में अपना परचम फैला रही हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिए जिले की पुलिस तत्परता से कार्य करते हुए उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक करने अभियान चला रहा है। पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं को सृष्टि की जननी बताते हुए कहा कि सृष्टि के प्रत्येक प्राणी की जननी स्त्री ही है। प्रत्येक पुरुष को स्त्री की सम्मान करने के लिए आगे आना चाहिए।
छत्तीसगढ़ बजट 2022: एक नज़र में
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मरावी ने कहा कि आज हमारी महिला बहने किसी से कम नहीं है, पुरूष के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही है और पूर्ण निष्ठा के साथ विभिन्न दायित्वों को निभा रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती भगवती राजवाड़े ने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में आज कमजोर नहीं है, अपने बुलंद हौसले के दम पर सफलता हासिल कर रही है। कार्यक्रम को श्री शिवभजन मरावी व जिला पंचायत सदस्य श्री कुलदीप बिहारी ने भी संबोधित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के द्वारा आभार एवं मंच का संचालन एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के द्वारा किया गया।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

जिला पंचायत जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों के मानदेय में की गई वृद्धि

महिला पुलिसकर्मी व प्रतिभाशाली छात्राओं को किया गया सम्मान
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग में सक्रियतापूर्वक आमजनता की सुरक्षा एवं सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महिला एएसआई नीलकुसुम बेक, महिला आरक्षक निक्की मिश्रा, सोना साहू, विमला खलखो, पिंकी सोनवानी व पार्वती सिंह तथा पुलिस परिवार के मेघावी छात्रा सुमन सिंह, लक्ष्मी सिंह, खुशी राजवाड़े, पायल राठिया, खुशबू साहू, निहारिका सोनवानी, सुरूचि व प्रियंका कुजूर को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

रायपुर : फोटो : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां विधानसभा परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट को अंतिम रूप देते हुए हस्ताक्षर किए…
अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह का हुआ शुभारंभ।

पुलिस अधीक्षक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत महिला जागरूकता सप्ताह का भी शुभारंभ किया है जिसके माध्यम से पूरे सप्ताह अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा के बारे में जिले की पुलिस स्कूल-कालेजों सहित अन्य स्थानों पर जाकर जागरूकता अभियान चलायेगा।

छत्तीसगढ़ सरकार किसानों और मेहनतकशों का सम्मान करने वाली सरकार: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में राज्यपाल के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन ध्वनिमत से पारित

इस अवसर पर ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल, डीएसपी ए.के.जोशी, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, थाना प्रभारी सूरजपुर दीपक पासवान, थाना प्रभारी विश्रामपुर शिवकुमार खुटे, चौकी प्रभारी चेन्द्रा आराधना बनोदे, यातायात प्रभारी आर.सी.राय, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, अग्रिमा मिश्रा, महिला पुलिसकर्मी सहित आसपास के महिलाएं उपस्थित रहे।

मुस्कान बयां कर रही नन्हा रुद्रांश है अब पूरी तरह सेहतमंद

Akshay Dubey

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!