
लापरवाहीपूर्वक लोकमार्ग बाधित करने वाले वाहन चालक पर सरगुजा पुलिस की सख्त कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
लापरवाहीपूर्वक लोकमार्ग बाधित करने वाले वाहन चालक पर सरगुजा पुलिस की सख्त कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
सरगुजा जिले में लोकमार्गों पर भारी वाहनों के अनियंत्रित खड़े होने से यातायात बाधित होने एवं आम नागरिकों की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न होने की घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना मणीपुर पुलिस टीम ने एक आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है।
थाना मणीपुर अंतर्गत संत गहिरा गुरु आश्रम के पास, रिंग रोड पर आरोपी हिराधन (पिता- धरमसाय, उम्र- 21 वर्ष, निवासी- हसली, थाना कोतवाली, अंबिकापुर) द्वारा लापरवाहीपूर्वक टीपर वाहन खड़ा कर लोकमार्ग बाधित किया गया। इस कृत्य से सड़क पर यातायात अवरुद्ध हुआ, जिससे आमजन को असुविधा एवं दुर्घटना की संभावना बनी।
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 79/25, धारा 285 बी.एन.एस. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
अवैध रूप से खड़े टीपर वाहन को पुलिस ने जप्त किया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मणीपुर उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक रामचंद्र यादव, एवं आरक्षक अतुल शर्मा, पवन गुलेरी, अनिल सिंह, कुश सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सरगुजा पुलिस आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए इसी तरह की कठोर कार्रवाई जारी रखेगी। नागरिकों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा में सहयोग करें।