छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

दिवंगत शिक्षक की पत्नी को “एक लाख रुपये” की संवेदना सहायता।

दिवंगत शिक्षक की पत्नी को “एक लाख रुपये” की संवेदना सहायता।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

संयुक्त संवेदना समिति ने की मानवीय पहल

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

सूरजपुर । सूरजपुर जिले के शिक्षकों ने छ ग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के बैनर तले एकजुट हो अपने दिवंगत शिक्षक सदस्य साथियो को मानवीय संवेदना व्यक्त करने के लिए संघ जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी के।मार्गदर्शन में संयुक्त संवेदना समिति का गठन कर प्रदेश में एक मिसाल कायम किया है।
विकास खण्ड प्रेमनगर के प्राथमिक शाला घोघापारा, संकुल कंचनपुर में सहायक (एल.बी.) के पद पर कार्यरत राजाराम पोर्ते की बीमारी से दिवंगत हो जाने पर संयुक्त संवेदना समिति ने मृत्यु के तेरहवे दिन उनकी पत्नी को एक “लाख रुपये” की संवेदना सहायता प्रदान की।
विदित हो कि कुछ माह पूर्व सूरजपुर विकासखण्ड में शिक्षिका अनुपमा श्रीवास्तव की मृत्यु पश्चात संगठन के सदस्यों ने उनके पुत्र को एक लाख रुपये की संवेदना सहायता प्रदान किया था।
समिति के प्रवक्ता राधे साहू ने बताया कि पूर्ण रूप से पारदर्शी इस योजना का एक मात्र उद्देश्य अपने शिक्षक साथियों की मृत्यु पश्चात उनके आश्रितों की सामाजिक व आर्थिक सहायता करते हुवे हर परिस्थिति में उनका साथ देना है।
समिति संचालक सचिन त्रिपाठी बताया कि इस पुनीत योजना से जिले के शिक्षक साथी तेजी से जुड़ रहे है,शिक्षकों के इस अनुपम पहल पर हर वर्ग ने इसकी सराहना की है।
संयुक्त संवेदना की राशि प्रदान करने में समिति के राकेश शुक्ल विपिन पांडेय,कमलेश यादव,भुवनेश्वर सिंह,गिरिवर यादव,सतीश साहू,राधेश्याम साहू,विक्रम सिंह तोमर,रामसिंह मरावी, विलियम कुजूर, संदीप जायसवाल,मनोज पाण्डेय, अशोक दुबे, संदीप प्रभाकर, शिवनारायण सिंह, खेल साय, ज्योतिष तिवारी, देवनारायण सिंह, हीरालाल रजवाड़े, रामसनेही साहू, ओम प्रकाश साहू, भलेश्वर सिंह, डेविड कुमार, किशुन राम, गणेश प्रताप,ज्ञानचंद उपाध्याय ,रन साय, हीरालाल सिंह, मनीषा एक्का, श्रीमती ज्योति चौहान, सुनीता सांडिल्य, लोकनाथ सिंह, सुनील कुजूर,रामेश्वर पोर्ते सहित जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी उपस्थित थे।

Sundar Baghel

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!