
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़,मुख्यमंत्री के ठोस आश्वासन पश्चात कार्य में उपस्थित
आज दिनांक 01/04/2022 को स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ के द्वारा BMO डॉक्टर राम प्रसाद तिर्की की उपस्थिति में राजपुर ब्लॉक के समस्त स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों के द्वारा अपनी उपस्थिति दे दी गई हैI आपको विदित हो कि स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ अपनी 06 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे जिसके कारण विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय कार्यक्रम जैसे कोरोना टीकाकरण, कोरोना जांच,होम आइसोलेशन, संस्थागत प्रसव टीवी, कुष्ठ, मलेरिया ,फाइलेरिया, जल शुद्धीकरण, जननी सुरक्षा योजना से संबंधित कार्य, ग्राम स्तर पर किए जाने वाले जांच हिमोग्लोबिन, शुगर ,बीपी ,यूरिन, सिकलिंग, एचआईवी, शिशु टीकाकरण इत्यादि विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय कार्यक्रम बाधित हो रहा था जो अब इनकी उपस्थित होने के कारण सुचारू रूप से संचालित होंगेl
राजपुर ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ जायसवाल एवं जिला बलरामपुर प्रचार प्रसार मंत्री जयंत जायसवाल के द्वारा बताया गया कि हमारी मुख्य रूप से 6 मांग थी जिसमें वेतन विसंगति, पदनाम, कोरो ना भत्ता, उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर वार्ड आया की नियुक्ति,सी एच ओ के समान प्रोत्साहन राशि, ऑनलाइन कार्य हेतु ऑपरेटर की नियुक्ति मुख्य रूप से शामिल है,जो माननीय स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री के ठोस आश्वासन पश्चात समाप्त कर दी गई हैl