छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

परित्राणाय साधुनाम जो पुलिस का आदर्श वाक्य….. इसे चरितार्थ करना है– आईजी राम गोपाल गर्ग

परित्राणाय साधुनाम जो पुलिस का आदर्श वाक्य….. इसे चरितार्थ करना है– आईजी राम गोपाल गर्ग

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

प्रशिक्षण विद्यालय सेवा शुरुआत की नीव है, सीखे गुर पूरे सर्विस काल तक अमल करें…….

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक राज कुमार मिंज, पीटीएस मैनपाट द्वारा पुष्पगुच्छ भेटकर सम्मानित कर प्रशिक्षण करने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये कुल 159 नव आरक्षकों के बारे में सामान्य जानकारी से अवगत कराया गया।

रेंज आईजी राम गोपाल गर्ग द्वारा पीटीएस के सभाकक्ष में नव आरक्षकों को संबोधित करते हुए बोले कि किसी भी सेवा के लिए प्रशिक्षण होना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, जो भी व्यक्ति प्रशिक्षण के दौरान सजग होकर एवं रुचि लेकर काम सीखता है वह किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई चुनौती आने पर उसे आसानी से हल कर सकता है उक्त बातें पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग द्वारा अपने सेवा काल के महत्वपूर्ण बातो को साझा करते हुए ट्रैनिंग कर रहे नवजवानों को संबोधन के दौरान बताया गया।

पुलिस विभाग में आपको आने का मौका मिला है जिस पर आपको गर्व महसूस करना चाहिए। आप लोगों के द्वारा किसी भी विकट परिस्थितियों में फसे व्यक्ति की तत्काल मदद कर सकते हैं पीड़ित को हिम्मत एवं साहस देने के साथ-साथ न्याय भी दिला सकते हैं। पुलिस की वर्दी लोगों को आत्मविश्वास देती है, आपको लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

पुलिस का मूल कर्तव्य आपके पास आये फरियादियों के समस्याओं का धैर्य के साथ सुनना होगा, पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पुलिस द्वारा किए गए निष्पक्ष जांच के आधार पर ही पीड़ित व्यक्ति को न्याय व आरोपी को सजा मिल सकता है इस लिए आपको लगन, मेहनत के साथ साथ विशेष रुचि रखते हुए प्रशिक्षण विद्यालय में दिए गए ज्ञान को अर्जीत करना बहुत जरुरी है।

आईजी राम गोपाल गर्ग द्वारा नवजवानों के बीच कहा गया कि पुलिस लोगों की सुरक्षा एवं सेवा के लिए है पुलिस की नौकरी आपके केवल अपनी मेहनत से नहीं मिली बल्कि कई पीड़ितों,असहाय व्यक्तियों की दुआओं का भी बहुत बड़ा योगदान होगा, जरूर किसी पीड़ित व्यक्ति ने भी दुआएं की होगी कि कोई ऐसा व्यक्ति आये जो हमारी मदद कर सके और उसकी दुआओं से आपको यह वर्दी मिली होगी । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हर व्यक्ति का आत्मसम्मान है उसका सम्मान आपको करना चाहिए हर व्यक्ति के मानवाधिकारों का सम्मान करना चाहिए आप युवाओं के रोल मॉडल हैं इसलिए आपको अपना चाल चलन एवं चरित्र भी उच्च कोटि का रखना होगा जिससे युवा आप का अनुकरण करके आपके जैसा बनने का सपना देख सके आपको ऐसा बुराइयों से दूर ही रहना चाहिए जिसको समाज में अच्छी नजर से लोग नहीं देखते हो, आपको अपने से वरिष्ठ लोगों का सम्मान करना वही आपकी स्वभाव, व्यक्तित्व का परिचय कराती है।

आईजी राम गोपाल गर्ग द्वारा नव आरक्षकों को ये सुझाव दिए कि आपको स्वयं अनुशासित रहना होगा तभी किसी को आप अपना उदाहरण दे पाएंगे साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तनाव से दूर होकर शांत मन से निर्णय लेने से हमेशा सही परिणाम आते हैं आपको न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत होने की जरूरत है

इस दौरान पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट के पुलिस अधीक्षक राज कुमार मिंज सहित पी.टी.आईं एवं ट्रेनिंग सेंटर के समस्त स्टॉफ व नव आरक्षक मौजूद रहे।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!