
हाथरस : पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में जनपद में जारी कोरोना कर्फ्यू के पूर्णत: पालन हेतु जनपदीय नागरिकों को किया जा रहा है प्रेरित
सचिन भारद्वाज रिपोटर हाथरस उत्तर प्रदेश
पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में जनपद में जारी कोरोना कर्फ्यू के अनुपालन तथा #COVID_19 के संक्रमण से बचाव हेतु जारी आदेश/निर्देशों के पालन हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों द्वारा अपने अपने क्षेत्र मे चलाया गया चैकिंग अभियान तथा कोरोना कर्फ्यू के पूर्णत: पालन हेतु जनपदीय नागरिकों को किया जा रहा है प्रेरित।
अवगत कराना है कि आज दिनांक 18.04.2021 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद में जारी कोरोना कर्फ्यू का अनुपालन तथा #COVID_19 के संक्रमण से बचाव हेतु जारी आदेश/निर्देशों के पालन हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों द्वारा अपने अपने क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है । जिसके अन्तर्गत समस्त प्रभारी निरीक्षको/थानाध्यक्षो द्वारा अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर जनपद में जारी कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है तथा बेवजह घर से निकलने वाले तथा बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वालो के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर कोरोना महामारी अधिनियम के तहत जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है । इसके साथ ही लोगो को मास्क व सैनिटाईजर भी पुलिसकर्मियो द्वारा वितरित किये जा रहे है तथा सभी को कोविड महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु जनपद में जारी कोरोना कर्फ्यू के पालन हेतु लोगो को प्रेरित किया जा रहा है । सभी से अपील भी की जा रही है कि कोरोना कर्फ्यू का अनुपालन करें, अगर आवश्यकता न हो तो घरों से बाहर बिल्कुल न निकलें । जब भी परिवार का कोई सदस्य बाहर जाए तो वह सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें तथा कोशिश करें कि अपने घर के बाहर न जाना पडे । कोरोना महामारी के चलते सार्वजनिक स्थानो पर फेस मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है । अतः बिना मास्क के घरों से बाहर न निकले, ऐसा करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । हाथों को नियमित रूप से साबुन अथवा सैनिटाइजर से साफ करते रहे । अपना व अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिये शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करे ।
पत्रकार सचिन भारद्वाज की खास खबर
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]