
रायपुर : इथेनॉल उत्पादकों एवं प्रस्तावित उत्पादित इकाईयों से पेट्रोलियम मार्केटिंग कम्पनियों के साथ इथेनॉल खरीदी हेतु आवेदन आमंत्रित
भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा 22 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर वर्तमान इथेनॉल उत्पादकों एवं प्रस्तावित उत्पादित इकाईयों से पेट्रोलियम मार्केटिंग कम्पनियों के साथ इथेनॉल खरीदी हेतु आगामी 6 माह की अवधि में आवेदन आमंत्रित किए हैं।
उद्योग संचालनालय से मिली जानकारी अनुसार यह सुविधा ऐसी इकाईयों को प्रदान की जाएगी, जिन्होंने फीड स्टॉक जैसे अनाज (चावल, गेहूं, जौ, मक्का तथा सोरघम), गन्ना (चीनी, चीनी सिरप, गन्ने के रस, बी-हैवी शीरा, सी-हैवी शीरा सहित) चुकन्दर आदि के फर्स्ट जनरेशन (1जी) के उत्पादन हेतु अपनी मौजूदा इथेनॉल डिस्टिीलेशन क्षमता में वृद्धि या नई डिस्टलरी स्थापित करने के लिए इथेनॉल परियोजना के लिए भूमि का अधिग्रहण किया गया है और पर्यावरणीय मंजूरी प्राप्त कर चुकी है। इच्छुक आवेदक सह प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में डीएफपीडी पोर्टल (सुगरएथेनॉल डॉट एनआईसी डॉट इन) में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। भारत सरकार मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की वेबसाईट (इंडस्ट्रीज डॉट सीजी डॉट जीओव्ही डॉट इन) के नोटिस बोर्ड पर प्राप्त की जा सकती है। इस संबंध में अन्य जानकारी हेतु राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड से सम्पर्क किया जा सकता है।