
अम्बिकापुर /कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आज यहां जा पंचायत सभा कक्ष में सभी जनपद सीईओ, मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी तथा तकनीकी सहायकों की बैठक लेकर मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कार्यक्रम अधिकारियों तथा तकनीकी सहायकों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि अब तक अप्रारंभ डबरियों को हर हाल में आगामी 31 मार्च तक पूर्ण कराएं।
कलेक्टर ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2017-18 तथा 2018-19 के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराएं। डबरी निर्माण के कार्यों को इस तरह से कराएं कि भविष्य में उसमे मछली पालन भी किया जा सके। कलेक्टर श्री झा ने कहा कि डबरी निर्माण के लिए उपयुक्त स्थल का चिन्हांकन करना महत्वपूर्ण है क्योंकि उससे किसानों का हित जुड़ा हुआ है। डबरी के बन जाने से किसानों को सिंचाई के साधन तथा मत्स्य पालन करने में लाभ होना चाहिए। उन्होंने आर.ई.एस. के सभी एस.डी.ओ. मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण कर उसमें तकनीकी मार्गदर्शन देनें तथा नरवा के सभी कार्यों को शीघ्रता पूर्वक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मनरेगा के कार्यों में अधिक से अधिक मजदूर नियोजित कर कार्य मे तेजी लाने के भी निर्देश दिए।
विदित हो कि पूर्व की बैठक में सभी तकनीकी सहायकों को अपने-अपने क्षेत्र में 30-30 डबरी निर्माण कार्य कराने का लक्ष्य दिया गया था। इस संदर्भ में सभी जनपद के तकनीकी सहायकों से जानकारी प्राप्त की गई। इसके साथ ही सभी स्वीकृत कार्यों को पूर्ण करने तथा मानव दिवस की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए। डबरी निर्माण कार्यों में ऊंचाई ज्यादा तथा चौड़ाई कम रखने के लिए कहा गया। इस दौरान कलेक्टर श्री झा ने जनपद पंचायत मैनपाट के कार्यों में नाराजगी जताई तथा डबरी निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में सभी जनपद सीईओ, मनरेगा के पीओ तथा तकनीकी सहायक उपस्थित थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]












