
पीएससी इंटरव्यू के बाद अब तक रिजल्ट क्यों रोके हुए है सरकार : भाजपा
कहीं फिर किसी कांग्रेसी से मुकदमा करा कर भर्ती तो रोकना नहीं चाह रहे : विजय शर्मा
रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा महामंत्री विजय शर्मा ने वर्ष 2021 की पीएससी परीक्षा में साक्षात्कार के बाद अब तक परिणाम घोषित नहीं होने का हवाला देते हुए सरकार की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि विगत कुछ वर्षों से छत्तीसगढ़ पीएससी की परंपरा रही है कि इंटरव्यू होने के बाद शाम रात तक रिजल्ट आ जाता है। ताकि पारदर्शिता बनी रहे। लेकिन वर्ष 2021 में हुई परीक्षा में 30 सितंबर 22 को 171 पदों के लिए 509 परीक्षार्थियों ने इंटरव्यू दिया था। उनसे कहा गया था कि रिजल्ट तैयार है। केवल क्लिक करने की देर है। अब तक यह क्लिक क्यों नहीं हुआ? इस मामले में देरी से लेनदेन की आशंकाओं को बल मिल रहा है।
विजय शर्मा ने कहा कि सरकार के अंदरखाने क्या चल रहा है, रिजल्ट क्यों रुका हुआ है, यह बड़ा सवाल है। उन्होंने रिजल्ट शीघ्र घोषित किये जाने की मांग करते हुए कहा कि डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार जैसे पदों के लिए साक्षात्कार देने वाले परीक्षार्थी अब तक रिजल्ट घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उन्हें इस सरकार से कोई जवाब नहीं मिल रहा है। कोई भी स्पष्ट उत्तर नहीं दिया जा रहा कि आखिर इंटरव्यू लेने के बाद परिणाम घोषित क्यों नहीं किए जा रहे।