
कोरबा ट्रिपल मर्डर – डिप्टी CM स्वर्गीय प्यारेलाल कंवर बड़े बेटे का साला ही निकला हत्यारा, पढ़े पूरी खबर
कोरबा में पूर्व डिप्टी सीएम स्व.प्यारेलाल कंवर के बेटे-बहु और पोती की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक हरीश कंवर के बड़े भाई के साले परमेश्वर को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी परमेश्वर ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इस विभत्स हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया। भैसमा में हरीश कंवर के घर पर जब इस हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था, तब हरीश कंवर की नींद खुल गयी थी, और उसने बचाव में संघर्ष भी किया।
इस दौरान धारदार हथियार से आरोपी परमेश्वर के चेहरे पर भी गंभीर चोट लगे, लेकिन खून के प्यासे हत्यारो ने बड़ी ही निर्ममता से हरीश कंवर उसकी पत्नी और 4 साल की मासूम बेटी की हत्या कर मौके से फरार हो गये। ग्राम सलिहाभाठा में रहने वाला मुख्य आरोपी परमेश्वर ने मौके से भागने के दौरान खून से सने अपने कपड़े और हथियार को रास्ते में ही ठिकाने लगा दिया, और फिर बिना कपड़ो के ही अपने घर पहुंचा।
घर वालों के पूछने पर उसने सड़क दुर्घटना में घायल होने की जानकारी देने के बाद घर मे दोबारा कपड़े पहनने के बाद घर से निकलकर करतला अस्पताल पहुँचा और वहां भर्ती हो गया। डाक्टरो की पूछताछ में भी आरोपी ने सड़क दुर्घटना में घायल होने की बात कही। उधर इस हत्याकांड की जानकारी मिलते ही कोरबा एस.पी.अभिषेक मीणा ने बिना समय बर्बाद किये हत्याकांड से जुड़े सारे पहलुओं की जांच शुरू कर दी थी।
रिपोर्टर मिल्खा सिंह ज्ञानी की खास रिपोर्ट
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]