छत्तीसगढ़राज्यरायपुर

कोरोना को हल्के में ना लें – डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर

कोरोना को हल्के में ना लें – डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

पहले दिन – कुछ नही है मुझे ऐसे ही सर्दी है

दूसरे दिन – बुखार नोर्मल है 101 ही है पैरासिटामोल खा लेता हूँ शंकर पार्थ वर्मा जी ने कहा था

तीसरे दिन : यार खरास हो रही है भाप लेलेता हूँ… दिल्ली वाले ललित कांकडे जी कह रहे थे

चौथे दिन : यार आज सांस लेने में दिक्क्क्त हो रही है दोस्त को बात करता हूँ
..हेलो ….. राजेंद्र भाई….
……भोपाल वाले मनोज भाई बताये थे अज़ीथ्रोमायसिन, मोटेलुकास्ट लीवोसित्ट्राजिन ओर जिंक की गोली खा लेना
…… रायपुर वाले डॉ चंद्राकर साहब बोले थे फेबुफ्लू भी खा लेना

यार एक बात बता
.. डॉक्टर को दिखाना जरूरी है क्या..??

पांचवा दिन : ऑक्सीमीटर spo2 80 अरे अस्पताल फोन करो जांच कराओ कोई
…..अरे टेस्ट में इतना टाइम लगाओगे तो दवाई कब खाऊंगा….मरवा दोगे क्या

छठवें दिन : ऑक्सीमीटर spo2 70 रिपोर्ट पॉजिटिव ….अस्पताल के लिए अम्बुलेंस के लिए 2 घण्टे इंतज़ार क्यो की पहल ही 20 मरीज को लेजाना है और हर बार गाड़ी सेनेटाईजेशन होना है

खैर अम्बुलेंश से पहुंच गए….
डॉक्टर : कब से तबियत खराब है …किस डॉक्टर को दिखाया…

मरीज : कल पॉजिटिव रिपोर्ट आई है…सरकार ने जो दवाई बताई है बो खाली है….डॉक्टर क्यो दिखाना था…..??
तुम इलाज ठीक से नही कर रहे देखो..में मंत्री जी को फोन लगाता हुन अभी प्रेस को फोन लगाता हूँ

डॉक्टर : ज्यादा मत बोलो, चेस्ट Ctस्कैन कराओ पहले

मरीज : अच्छा तुंहारी सेटिंग है बहा कमीशन के लिए जबरदस्ती भेज रहे हो मुझे कुछ नही हुआ, देखो बोल रहा हूँ, चल रहा हूँ l बस खराश है और सास फूल रही है…..

डॉक्टर : चिल्लाते हुई …अटेंडर …इस ….को लजाओ ओर जो लिखा है करा के तुंरन्त आव ….next….

सातवां दिन : मरीज …
डॉक्टर बेड कब मिलेगा
….ऑक्सीजन है न…. रेमदसिविर है न ….
खून पतला करने बाले इंजेक्शन लगाओगे न
……एक अटेंडर साथ रख लू…..

डॉक्टर : झिल्लाते हुई ….. पहले बेड पर पहुंच, दवा खा ऑक्सीजन ले, फिर बात करते है…

मरीज : बगल बाले मरीज से..
… देखो कितने दिन हो गए ये डॉक्टर कुछ नही कर रहा
सरकार निकम्मी हैl कुछ न्हई हो रहा हैl लोग मर रहे हैl पर समय से इलाज नही दे रही है…

बगल बाला मरीज : बुखार कब आया l
चेस्ट फिजिशयन को कब दिखाया ?

मरीज : 7 दिन पहले आया था ये कोरोना बोरोना कुछ नही है ….ये सरकार और दवा कम्पनी की मिली भगत है l
….चेस्ट फिजिशियन क्या करेगा…मेने पहले ही वर्मा जी की बताई दवा खा ली जब उन्हें कोरोना हुआ था….

अरे ये सरकार निकम्मी है l कुछ सुभिधा नही दे रही देखो अभी तक नर्स नही आई खाना चाय को नही पूछा 2 घण्टे हो गए…

बगल बाला मरीज (मन मे)… तो यहां क्यो आया है.
…7 दिन की डॉक्टरी तो खुद करली, जब हालात बिगड़ रही है तो अब डॉक्टर को कोस रहा है ।

परिजन : डॉ साहब मरीज ठीक है …फेविफ्लू देदिये न …रेमसीडीवीर लाऊं क्या …ये 500 रुपये रख लो बस दवा टाइम पर दिलवा देना
मंत्री जी के चेले को फोन घुमाते हुए ….
…हेलो पाठक जी भिया, अपना रिश्तेदार सरकारी अस्पताल में भर्ती है ..भिया कोई इंतजाम नही है, कोई नही पूछ रहा, कोई नही देखने आया…आप आजाओ कह दो डॉक्टर को…
.
.पाठक जी : डॉक्टर को अभी लगाते है
….हेलो डॉक्टर साहब ….सब ठीक है न …यार ये मरीजों के बहुत फोन आरहे है…देख लेना यार जीना हराम कर दिया है..
डॉक्टर …जी मंत्री जी …आपका काम हो जाएगा..

पाठक जी …मरीज के रिश्तेदार से
मरीज भर्ती करा दिया है…
बेड मिल गया है….
डॉक्टर ने इलाज शुरु कर दिया है
ऑक्सीजन लगवा दी है….
दिन में एक बार कोई अटेंडर देख आएगा
कुछ लगे तो बताना

परिजन …:: बाह बाद नेता जी आप महान है आपने बहुत मदद की …

पाठक जी (मन में इतना तो अपने आप हो ही रहा है घण्टा मेने कुछ किया)

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

नवा दिन : spo2 75 …
दशवा दिन : spo2 75 …मरीज क्या हया डॉक्टर साहब ….
डॉ : देखो लंग्स में 60% इंफेक्शन है ठीक होने में टाइम लगेगा आराम से लेटे रहो ऑक्सीजन लेते रहो

मरीज : डॉ साहब तुम्हारे बस का नही हो तो डिस्चार्ज कर दो हम प्रायवेट में दिखा लेंगे…

डॉक्टर : पहली फुर्सत में निकल वैसे भी बेड खाली नहीं है नीचे बहुत मरीज लाइन में है……निकल तुंरन्त निकल …
.
.मरीज अम्बूलेंश से प्रायवेट में भर्ती होता है

अस्पताल मैनेजर : आप 80 हज़ार जमा करा दो…ओर ये दवाई लेते आओ

मरीज : पैसे की चिंता नहींहै सरकारी बालो ने लूट लिया इलाज ही नही किया जी

चार दिन बाद : मरीज का बिल 3 लाख बनने के बाद

अस्पताल मैनेजर : देखो मरीज की हालत बहुत खराब है…ऑक्सीजन लेवल कम होता जा रहा है वेंटिलेटर पर रखना पड़ेगा 2 हज़ार रोज के लगेंगे अलग या फिर सरकारी अस्पताल ले जाओ…
.
.अब परिजन फिर मरीज को सरकारी ले के भागते है…..
परिजन …..डॉक्टर साहब लूट लिया जी प्रायवेट में इलाज में कमी कर दी जी बचा लो जी

डॉक्टर ; सम्भवना कम है कल तक बच गए तो ठीक बर्ना ….
.
. 13वे दिन मरीज मर जाता है…
.
.परिजन गुस्से में तोड़फोड़ की कोशिश करते है …..डॉक्टर चोर है इलाज नही करते …पहले अधूरे इलाज में घर भेज दिया अब कह रहे है कुछ न्हई हो सकता …अरे वेक्सीन ही लगा देते तो बच जाता ….
ये सरकार निकम्मी है …सबको वैक्सीन नही लगवा रही ….अपने अपने को लगवा रही है लोग मर रहे है अस्पताल में इलाज के नाम पर लापरवाही हो रही है…में कलक्टर को शिकायत करोगे CM हेल्पलाइन को फोन करूंगा……
..
सिक्यूआर्टी गार्ड ने पिछवाड़े पर चार लट्ठ बजा के बाहर निकाल दिया l

मीडिया में वीडियो वायरल

देखो अस्पताल प्रशासन का निर्दयी चेहरा, मरीज को इलाज तो दिया नही,ऊपर से पीड़ित परिवार को पिटवा दिया है l देखो गार्ड कैसे पीट रहा है…..
.
.अस्पताल में बैसे भी 10 ही डॉक्टर थेl अब 2 सस्पेंड हो गए….बाकी मरीज की हालत खराब …..
..
मीडिया की अगली हेडलाइन……
..नर्सों ओर जूनियर के भरोसे ..शहर का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल….
.
.इधर नगर निगम बाले लाश लेके शमशान घाट पहुंचे l

परिजन साहब एक बार देख लेने दो…दूर से दिखा दो….निगम बाले बाबू ने 500 अंटी किये और बैग खोल दिया ….

मीडिया की अगली हेडलाइन….निगम का बाबू 500 की रिश्वत लेते पकड़ा गया l मरीज का बैग खोलने से परिजन के संक्रमित होने में खतरा बढ़ गया 2 घर के लोग पॉजिटिव पाए गए…..
.
..
.ये कहानी कल्पना मात्र है….सारे पात्र काल्पनिक है….. लेकिन हकीकत से हम इंकार नहीं कर सकते ।

ईश्वर करे किसी के साथ ऐसा न हो ।
इसबार कोरोना ज्यादा तेजी से फैल रहा है l
इसलिए . जिस दिन पीड़ित हो, तुंरन्त डॉक्टर को दिखाए
अफ़बाह न फैलाये….पॉजिटिव वातावरण रखे…. और जिसका जो काम है, उसी को करने दे….आपकी होशियारी हम पर भारी पड़ सकती है….
जैसे कोशिश करें कि ऐसी स्थिति का सामना कभी ना करना पड़े l.

सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया,
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुख भागभवेत। स्वयं एवं अपने परिवार का ध्यान रखें l सकारात्मक रवैया अपनाते हुए व्यस्त रहें l. स्वस्थ रहें l. घर पर ही रहे मास्क लगाएं 2 गज दूरी रहना है जरूरी का पालन करें ।

भवदिय
*डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर,*
गणपति विहार कॉलोनी न्यू चांगोरा भाटा रायपुर
मोबाइल 9 22 911 2203

ब्यूरो चीफ प्रभा आनंद सिंह यादव सरगुजा

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!