
ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर श्रमिक संगठन सीटू ने महाप्रबंधक के माध्यम से प्रधानमंत्री ,मुख्य्मंत्री को ज्ञापन सौंपा
ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर श्रमिक संगठन सीटू ने महाप्रबंधक के माध्यम से प्रधानमंत्री ,मुख्य्मंत्री को ज्ञापन सौंपा
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर -महाप्रबंधक विश्रामपुर क्षेत्र को सौंपे ज्ञापन में ऑल इंडिया सीटू ने उल्लेख किया है कि चार लेबर कोड को रद्द किया जाए,महंगाई पर रोक लगाया जाए,निजीकरण, ठेकाकरण पर रोक लगाया जाए ,श्रमिकों को कम से कम 26000 रुपए वेतन और कम से कम10000 रुपए पेंशन दिया जाए,कार्यस्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए,
ठेका कर्मियों को स्थाई किया जाए,श्रमिकों को समान काम का सामान वेतन दिय, श्रमिकों को समय पर वेतन भुगतान किया जाए,खाली पड़े सरकारी पदों को जल्दी भरा जाए तथा पुरानी पेंशन योजना लागू जल्द किया जाय । ज्ञापन कार्मिक प्रबंधक अनुपम दास, तथा निराला को कोयला श्रमिक संघ (सीटू) एस ई सी एल, विश्रामपुर क्षेत्र के उपाध्यक्ष ललन सोनी सहित सचित डी एस सोढ़ी,अभय सिन्हा, जेपी पांडे,बुधराम, मोहम्मद शमीम,देवराज प्रजापति, अमरीक सिंह, रामलाल, मेवाराम आदि श्रमिक नेता शामिल थे