
रामगढ़ महोत्सव का समापन: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया बजट में शामिल करने का ऐलान
रामगढ़ महोत्सव के भव्य समापन पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, मेले को बजट में शामिल कर किया जाएगा नियमित आयोजन। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और हितग्राही लाभ वितरण ने महोत्सव को बनाया विशेष।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में रामगढ़ महोत्सव का भव्य समापन
रामगढ़ मेले को बजट में शामिल कर रेगुलर आयोजन की होगी व्यवस्था: वित्त मंत्री
रायपुर, 13 जून 2025 | रिपोर्ट: प्रदेश खबर नेटवर्क
रामगढ़ की ऐतिहासिक धरोहर और सांस्कृतिक विरासत को समर्पित दो दिवसीय रामगढ़ महोत्सव का समापन गुरुवार को छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उन्होंने घोषणा की कि अब रामगढ़ मेले को राज्य बजट में शामिल कर प्रतिवर्ष नियमित आयोजन की व्यवस्था की जाएगी।
वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में रामगढ़ की ऐतिहासिकता का उल्लेख करते हुए कहा, “यहीं महाकवि कालिदास ने मेघदूतम् की रचना की थी, यह हमारी सांस्कृतिक आत्मा है।” उन्होंने भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी और कालिदास के जयकारों से अपने भाषण की शुरुआत की और कहा कि इस भूमि से उनका पुराना आत्मीय संबंध है।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 18 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास, 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ और किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी जा रही है।
📍 विभागीय स्टॉल और हितग्राही लाभ
महोत्सव में उद्यानिकी, कृषि, मछली पालन सहित विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाए, जिनमें लाभकारी सामग्री जैसे लीची पौधे, कोदो बीज, मछली जाल व आइस बॉक्स का वितरण किया गया।
🎭 सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
समापन समारोह में लोकनृत्य, गीत-संगीत और नाटकों की शानदार प्रस्तुतियाँ हुईं। खैरागढ़ के ‘मोक्षम’ ग्रुप की श्रीराम स्तुति और श्रीराम-केवट संवाद पर आधारित नाटक ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर सांसद श्री चिंतामणि महाराज, विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, कलेक्टर श्री विलास भोसकर व पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।