छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़रायपुर

सीएम भूपेश बघेल के घर पहुंचे मितान…पौत्र का आधार पंजीयन किया

रायपुर. छत्तीसगढ़ में लोगों को कई सुविधाओं की घर पहुंच सुविधा उपलब्ध है. इसमें आधार पंजीयन भी शामिल है. इसके लिए मितान योजना शुरू की गई है. सीएम भूपेश बघेल के घर भी शनिवार को मितान पहुंचे. उन्होंने सीएम के पौत्र का आधार पंजीयन किया. सीएम ने मितान की तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट कर लिखा, अब सिर्फ एक कॉल पर इतनी सुविधाएं मिलने पर सबको सुगमता हो रही है, यह देखकर संतोष होता है. देखें सीएम का पोस्ट…

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

14 नगर निगमों के बाद 44 नगर पालिका में भी सुविधा

छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों के बाद अब छोटे शहरों में भी आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र सहित दर्जनभर से ज्यादा सुविधाएं घर बैठे मिलेंगी. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसका ऐलान किया है. इसके अंतर्गत 14 नगर निगमों के बाद 44 नगर पालिकाओं को भी मितान योजना से जोड़ा गया है. टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल कर लोग घर बैठे ही ये सुविधाएं हासिल कर सकते हैं.

सीएम भूपेश बघेल ने एक मई 2022 को मितान योजना की शुरुआत की थी. इस योजना का उद्देश्य था कि लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने के बजाय घर बैठे ही सुविधाएं मिल सके. इससे कामकाज में पारदर्शिता भी आई है. पहले चरण में 14 नगर निगमों अंबिकापुर, भिलाई, भिलाई चरौदा, बिलासपुर, बिरगांव, चिरमिरी, धमतरी, दुर्ग, जगदलपुर, कोरबा, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव और रिसाली में यह सुविधा शुरू की गई. लगभग एक लाख लोग योजना का लाभ उठा चुके हैं.

मुख्यमंत्री मितान योजना का विस्तार करते हुए इसे अब नगर पालिका क्षेत्रों में भी जोड़ा गया है. सीएम ने ट्विटर पर लिखा है, बढ़ा दायरा… आप सबके समक्ष घोषणा करना चाहता हूं कि अभी तक 14 नगर निगमों में संचालित मुख्यमंत्री मितान योजना अब प्रदेश की सभी 44 नगर पालिकाओं में भी लागू की जाएगी. अब घर बैठे सरकारी दस्तावेज पाने का लाभ अधिक लोग ले पाएंगे. कॉल करें 14545 पर और घर बुलाएं मितान.

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

अब यहां लागू हो गई योजनाएं

अकलतरा, अमलेश्वर, अहिवारा, आरंग, कटघोरा, कुम्हारी, कवर्धा, कांकेर, किरंदुल, कोंडागांव, खरसिया, खैरागढ़, गरियाबंद, गोबरा नवापारा, चांपा, जशपुर नगर, जांजगीर नैला, जामुल, डोंगरगढ़, तखतपुर, तिल्दा नेवरा, दंतेवाड़ा, दल्ली राजहरा, दीपिका, नारायणपुर, बैकुंठपुर, बड़ी बचेली, बेमेतरा, बलरामपुर, बलौदाबाजार, बागबहरा, बालोद, बीजापुर, भाठापारा, मुंगेली, मनेंद्रगढ़, महासमुंद, रतनपुर, शिवपुर चरचा, सक्ती, सुकमा, सूरजपुर, सलायपाली, सारंगढ़.

ये है प्रक्रिया

मितान को बुलाने के लिए 14545 पर कॉल करना होता है. इसके बाद अपॉइंटमेंट बुक किया जाता है. अपॉइंटमेंट बुक होने पर आवेदक के नंबर पर कन्फर्मेशन का मैसेज आता है. इसके बाद जो समय तय होता है, उस पर मितान घर पहुंचकर जरूरी दस्तावेज लेते हैं. घर से ही टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन दस्तावेजों को सत्यापित कर पोर्टल में अपलोड करते हैं. इसके बाद सत्यापित दस्तावेजों को संबंधित विभागों को भेजा जाता है. इसकी समीक्षा के बाद प्रमाण पत्र जारी किया जाता है. इसके बाद मितान घर पहुंचकर प्रमाण पत्र पहुंचाते हैं. यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है. मुख्यमंत्री मितान कॉल सेंटर सेवाएं सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध है.

ये सुविधाएं दी जा रहीं

मूल निवासी प्रमाण पत्र

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र

अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र

दस्तावेज के नकल के लिए अनुरोध गैर डिजिटल (भूमि रिकॉर्ड आदि की प्रति)

मृत्यु प्रमाण पत्र

विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र

जन्म प्रमाण पत्र

दुकान और स्थापना पंजीकरण

भूमि सूचना (भूमि उपयोग)

जन्म प्रमाण पत्र सुधार

मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार

विवाह प्रमाण पत्र सुधार

आधार कार्ड

पैन कार्ड

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!