
सुशासन तिहार 2025: डोंगरगढ़ के मोहारा ग्राम में समाधान शिविर, 1379 मांगों और 12 शिकायतों का हुआ निराकरण
सुशासन तिहार 2025 के तहत डोंगरगढ़ के मोहारा ग्राम में आयोजित समाधान शिविर में 12 ग्राम पंचायतों से प्राप्त 1379 आवेदनों और 12 शिकायतों का विभागों द्वारा त्वरित निराकरण किया गया। जानिए किन योजनाओं से जुड़े थे आवेदन।
सुशासन तिहार 2025: डोंगरगढ़ के मोहारा ग्राम में समाधान शिविर, 1379 मांगों और 12 शिकायतों का हुआ निराकरण
राजनांदगांव, 05 मई 2025।सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम मोहारा में एक दिवसीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मोहारा सहित 12 ग्राम पंचायतों से प्राप्त 1379 जनहित मांगों एवं 12 शिकायतों का निराकरण किया गया। विभागीय अधिकारियों ने सभी आवेदनों पर की गई कार्यवाही का वाचन भी किया।
शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, वन, आबकारी, श्रम, खाद्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मछली पालन, पशुधन विकास, परिवहन, लोक निर्माण और सहकारी विभाग सहित सभी प्रमुख विभागों की उपस्थिति रही। सभी विभागों ने शत-प्रतिशत आवेदन निराकरण की जानकारी दी।
जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जानकारी दी कि:
-
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से संबंधित 488,
-
शौचालय निर्माण से संबंधित 265,
-
राशन कार्ड 109,
-
निर्माण कार्य 96,
-
समाज कल्याण विभाग 177,
-
जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र 3,
-
मनरेगा 132
आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया।
इसके अलावा, विभिन्न विभागीय योजनाओं से संबंधित 12 शिकायतों का भी निराकरण किया गया। शिविर में पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड एवं ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया, साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न हुआ।
👥 प्रमुख उपस्थिति:
-
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती किरण साहू
-
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनिता मंडावी
-
जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता अजय सिन्हा
-
जनपद उपाध्यक्ष श्री हीराराम वर्मा
-
एसडीएम डोंगरगढ़ श्री मनोज मरकाम
-
नायब तहसीलदार श्री सतपाल यादव
-
श्रीमती प्राची लांगे, अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी
सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन इस शिविर में पहुंचे और सरकारी योजनाओं से संबंधित लाभ प्राप्त किया।