
पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम का हजारों की संख्या में भव्य स्वागत l
गोहरापदर क्षेत्रवाशियों की प्रमुख मांग गोहरापदर तहसील मुख्यालय होने पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगा राहत l
गोहरापदर : – पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने शुक्रवार को देवभोग ब्लाक के जगह जगह मे दौरे पर रहे इस बीच वापसी मे मैनपुर ब्लाक के ग्राम गोहरापदर मे पुर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तपेश्र्वर ठाकुर व गोहरापदर उपसरपंच अल्तमस खान के नेतृत्व मे
लगभग 500 की संख्या मे कार्यकर्ता बाजे गाजे के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम व जिला पंचायत के उपाध्यक्ष व छाया विधायक संजय नेताम का आतिसबाजी कर जोरदार के साथ भव्य स्वागत किया गया l तत्पश्चात बिहान महिला समुह के द्वारा हार माला व चंदन टिका आरती उतारकर स्वागत किया गया l बहुत अधिक भीड देखकर प्रदेश अध्यक्ष भी गद गद हो गये, स्वागत के दौरान प्रमुख रुप से गोहरापदर को तहसील दर्जा देने के लिए मान्ग किया गया l बता दे छोटी मोटी प्रसासनिक कार्य के लिये 80 किलोमीटर की दूरी तय कर के जाना पड़ता है अब गोहरापदर को तहसील का दर्जा दिया जाता है तो लगभग 45 गाव के लोगो के लिये वरदान साबित होगा l
द्वितीय मांग गोहरापदर मे बिहान की 21 पंचायत के महिलाओं द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैक व कलस्टर भवन के मान्ग की गई l तृतीय मान्ग आदिवासी समाज के लोगों द्वारा रानी दुर्गावती चौक मे रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थापित करने के मांग किया गया lप्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आस्वासन देते हुये कहा इस मान्गो को मुख्यमंत्री जी को अवगत करा कर जल्द ही पुरा हो प्रयास करूंगा l मोहन मरकाम जी से मुलाकात करते समय प्रमुख रुप से क्षेत्र वाशियो ने अध्यक्ष महोदय को जानकारी दी कि गोहरापदर में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ,महाविद्याल ,उपडाक घर एटीएम ,गाड़ियों बड़े बड़े सो रूम , कपड़ो के बड़े सो रूम , यात्रीओ के लिए देर रात आने जाने के लिए बस सुविधा , एव ग्राम गोहरापदर हाइवे 130 पर है व सभी दृष्टि से परिपूर्ण है गोहरापदर सभी ग्राम पंचायतों का बिंदु केंद्र है मोहन मरकाम जी से मुलाकात करते समय वरिष्ट कांग्रेसी
तपेश्वर राजपूत ,गोहरापदर उपसरपंच अल्तमस खान सेवा दाल ब्लॉक अध्यक्ष मेघराम बघेल गोहरापदर गौठिया देवोराम नेताम ,निलाधर साहू नित्यानंद नागेश मनोज पांडे देवानंद राजपूत , राज खान ,उमाशकर पांडे , धर्मेद्र बघेल ,जागेश्वर पांडे , भीखराम मांझी रोहित सागर रिंकू नागेश ,रूपेश मांझी ,भारत यादव , गोपी दौरा , कसठि यादव , हेमराज मांझी ,बदन ओटी , दौलत यादव , सुरेश सोनवानी , राहुल यादव ,प्रभात मिस्त्री , ओंकार यादव , गणेश यादव , तिरनाथ नागेश ,रोहित नागेश ,बिहान से पिकी दौरा, अनिता पान्डे, पिन्की यादव, हिस्ती नागेश सहित क्षेत्र के सैकड़ो नागरिक उपस्थि थे l
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]