
एसईसीएल बिश्रामपुर की कल्याण समिति की बैठक का बहिष्कार
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर-एसईसीएल बिश्रामपुर की कल्याण समिति की बैठक से श्रमिक संगठन एचएमएस ने दूरी बनाए संगठन का आरोप है कि हमें आमंत्रण की सूचना नहीं मिली है इस कारण से बैठक का बहिष्कार करते हैं।
जानकारी के अनुसार आज 24 दिसंबर को अपरान्ह 10 बजे से स्थानीय ट्राजिट कैम्प (वी. आ.वी. गेष्ट हाउस) में ईकाई कल्याण समिति विभाग विश्रामपुर नगर- प्रशासन सिविल की बैठक आहुत है की गई थी जिसमे क्षेत्र के सभी श्रमिक संगठनों क्रमश: बी.एम एस, एटक, एच.एम.एस, इंटक, एवं सीड, सी.एम.ओ. आई कें, सदस्यों से आग्रह है किया गया था कि बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित हो परंतु इस बैठक का श्रमिक संगठन एचएमएस यह कहते हुए बहिष्कार कर दिया इस बैठक की हमें सूचना नहीं है। क्षेत्रीय प्रशासन ने व्हाट्सएप में मैसेज किया था जिसमें किस व्यक्ति को आमंत्रित किया गया है उसका उल्लेख नहीं होने से भ्रम की स्थिति थी ऐसी स्थिति में इस बैठक में संगठन उपस्थित अनुपस्थित होने का निर्णय लिया। अब क्षेत्रीय प्रशासन ने आगामी 30 दिसंबर को पुनः बैठक आहूत की है











