
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
वैश्विक भूख सूचकांक में भारत 107वें पायदान पर
वैश्विक भूख सूचकांक में भारत 107वें पायदान पर
नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर/ वैश्विक भूख सूचकांक 2022 में भारत की स्थिति और खराब हुई है तथा वह 121 देशों में 107वें नंबर पर है जबकि बच्चों में ‘चाइल्ड वेस्टिंग रेट’ (ऊंचाई के हिसाब से कम वजन) 19.3 प्रतिशत है जो दुनिया के किसी भी देश से सबसे अधिक है।.
पड़ोसी देश पाकिस्तान (99), बांग्लादेश (84), नेपाल (81) और श्रीलंका (64) भारत के मुकाबले कहीं अच्छी स्थिति में हैं। एशिया में केवल अफगानिस्तान ही भारत से पीछे है और वह 109वें स्थान पर है।.










