
कोटिया की राजकुमारी केशी कर रहीं हैं कमाल, उनके काम को देखकर लोग हुए प्रभावित
कोटिया की राजकुमारी केशी कर रहीं हैं कमाल, उनके काम को देखकर लोग हुए प्रभावित
रायपुर रिम्स हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड के तहत लोगों का निशुल्क ईलाज किया जाता हैं इस बात की जानकारी जांजगीर चाँपा जिले के नवागढ क्षेत्र की ग्राम कोटिया (पोंडी) निवासी राजकुमारी केशी को पता कब लगा जब उनके एक रिश्तेदार वहाँ ईलाज करवा कर वापस लौटे, रिश्तेदार ने बताया कि बहुत बढ़िया हॉस्पिटल हैं डॉक्टरों द्वारा बहुत बढ़िया ईलाज किया गया, खाने, रहने एवं आने जाने की उत्तम सुविधा हैं आयुष्मान से ईलाज होने के दौरान मुझें एक भी खर्चा नही बैठा ……इस बात को सुनकर हॉस्पिटल की जानकारी इकट्ठा कर राजकुमारी केशी ने कार्य प्रारंभ कर दिया, आज राजकुमारी केशी के माध्यम से गरीब मजबूर बेसहारा लोग ईलाज करवाने रिम्स जाती हैं उनका आने जाने से लेकर संपूर्ण खर्चा रिम्स मैनेजमेंट उठाता हैं,
बल्कि इन दिनों रिम्स मैनेजमेंट ने राजकुमारी केशी के लिए एक बस भी दे दिया हैं जो पूरे छत्तीसगढ़ में मरीजों को लाने ले जाने का काम करती हैं संपर्क नंबर है ☎️7879323054 ?
मरीजों ने भी बताया कि राजकुमारी केशी के माध्यम से हमें रिम्स जैसे अच्छे हॉस्पिटल की जानकारी प्राप्त हुआ जहाँ ईलाज कर सकुशल घर वापसी कर रहें हैं हम सभी दीदी राजकुमारी केशी को बहुत बहुत धन्यवाद करते हैं ….
जांजगीर चांपा से आनंद केवट की रिपोर्ट…..