
भाजपा मंडल कटघोरा ने प्रदेश की भूपेश सरकार के खिलाफ अपने घर के मुख्य द्वार पर बैठ, किया घरना प्रदर्शन..
कोरबा/कटघोरा : – भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मंडल कटघोरा के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार पर कोरोना नियंत्रण में फेल होने का आरोप लगाते हुए दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने घर के सामने बैठ कर धरना प्रदर्शन किया।
छत्तीसगढ़ में बेलगाम होते कोरोना संक्रमण को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो रही है, पूरे प्रदेश में आज (शनिवार) को भाजपा कार्यकर्ता और नेता अपने-अपने घरों के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। ज्ञात हो कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर भयावह हो गई है और लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़े ने पूरे प्रदेश को झकझोर के रख दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने इस भयावह स्थिति के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार बताया साथ कि बताया कि भारतीय जनता पार्टी सदैव जन हितैषी पार्टी है और कोरोना काल मे भी पार्टी के कार्यकर्ता समाज हित मे कार्य कर रहे है और इसके लिए जनता की समस्याओं का निराकरण हो सके इसलिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जिला स्तर और हेल्प लाइन नंबर जारी करते हुए पदाधिकारीयों की नियुक्ति भी की है।
कटघोरा मंडल के धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष पवन गर्ग, मण्डल अध्यक्ष धन्नु प्रसाद दुबे, महामंत्री राजेंद्र टंडन व अभिषेक गर्ग, कोषाध्यक्ष अजय धनोदिया, मीडिया प्रभारी नवीन गोयल, बजरंग पटेल, शरद गोयल, डाकेश्वर शुक्ला, बीएस कंवर, समजीत सिंह, सुनील खांडे, पनेसर, रूपेश डिक्सेना, किशन केशरवानी, साकेत वर्मा, उत्तम रंधावा, कुलदीप डिक्सेना, टीकम राजपाल, पवन जायसवाल, उधेश्वर राज आदि कर्तकर्ताओं सहित मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण शामिल हुए।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]