
सरगुजा झण्डा 21वाँ श्री राम चरित मानस गायन वादन प्रतियोगिता ग्राम खोपा मे संपन्न
(आगामी वर्ष हेतु बांसापारा को झण्डा प्रदान किया गया )
अम्बिकापुर/सूरजपुर 03 मार्च 2021/ सरगुजा झण्डा 21वाँ वार्षिक श्री राम चरित मानस गायन वादन प्रतियोगिता का दो दिवसीय कार्यक्रम माघपूर्णिमा के अवसर पर ग्राम खोपा विकासखण्ड भैयाथान जिला सूरजपुर में भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। दिनांक 27-2-2021 को कार्यक्रम का शुभारंभ श्री पारस नाथ राजवाडे जी विधायक एवं संसदीय सचिव छग शासन के मुख्यातिथ्य तथा जिला समिति के अध्यक्ष श्री रामभरोष देवांगन जी की अध्यक्षता मे पूजा अर्चना के साथ किया गया, वही प्रथम दिवस 29 तथा दूसरे दिन 32 मंडलियों सहित कुल 61 मण्डलियों द्वारा प्रस्तुति करण दिया गया, तथा दिनांक 1-3-2021 को समापन समारोह मे श्रीमती सुहागवती राजवाडे हीरालाल राजवाडे जी जिला पंचायत सदस्य एवं श्री सुखलाल सिंह जी आयोजन समिति अध्यक्ष तथा उपस्थित गणमान्य के कर कमलो से नगद पुरस्कार तथा शाल श्रीफल , स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर कार्यकर्ता व निर्णायक मण्डल को सम्मानित किया गया, वही सर्व सम्मति से आगामी वर्ष के आयोजन हेतु नवयुवक दुर्गा मण्डल बांसापारा को ससम्मान झण्डा प्रदान किया गया। निर्णायक मण्डल मे श्री ददई राम कुशवाहा, श्री सुखदेव पटेल, श्री हरिनारायण दुबे, श्री निवासचंद कुशवाहा, श्री कृष्णचंद पुरी , श्री महेन्द्र यादव,श्री सुखलाल यादव,श्री रामलाल काशीपुरी, श्री रूद्र प्रताप राजवाडे शामिल रहे।
कार्यक्रम मे कुल 61मण्डलियो के प्रस्तुति का परिणाम इस प्रकार रहा – बाल मण्डली – प्रथम- शिव शक्ति बाल मण्डली सावांरावा एवं श्री कृष्ण सुदामा बाल मण्डली परसिया, द्वितीय- हरि ओम बाल मण्डली पुटा। बालिका मण्डली – प्रथम – संस्कृति बालिका मण्डली भुनेश्वरपुर, द्वितीय – सरस्वती बालिका मण्डली घुघरा। महिला मण्डली- प्रथम -जय दुर्गा महिला मण्डली खरवत, द्वितीय -प्रज्ञा महिला मण्डली आंजो खुर्द, तृतीय – उपासना महिला मण्डली पिपरा। मानस मण्डली -प्रथम – शिवशक्ति मानस परिवार कछार सोनहत, द्वितीय अमर मानस मण्डली करजी पटना, तृतीय बाबा बच्छराजकुंवर मानस मण्डली गोरगी प्रतापपुर एवं प्रगति मानस मण्डली रनई, के साथ रामचरित मानस परिवार उजियारपुर, शंकर सुमन मानस मण्डली सारा, नव दुर्गा मानस मण्डली बांसापारा, प्रज्ञा मानस परिवार आंजो खुर्द ,मातेश्वरी मानस मण्डली इंदरपुर, कृष्ण मानस मण्डली कृष्णपुर कलुआ, आदि दस मण्डलियों विशेष पुरस्कार तथा सभी मण्डलियो को सान्त्वना पुरस्कार दिया गया, उक्त आयोजन समिति श्री सुखलाल सिंह सरपंच, श्री अंतलाल राजवाडे उपसरपंच, श्री सुखलाल यादव समिति अध्यक्ष,, उदय प्रताप सिंह सचिव, रूद्रप्रताप राजवाडे संचालक, छत्रपाल ,बिहारी लाल, अयोध्या प्रसाद, राजकुमार, दर्जन राम,शिवमंगल , जगल राम ,धनसाय, भुनेश्वर प्रसाद, भजन राम राजवाडे, रनसाय , तालकेश्वर, सुरेश , श्रीलाल, सोना सिंह, बुधराम ,राम स्वरूप, मोतीलाल राजवाडे, मोहरलाल आनंद प्रेमी राजवाडे, टकेश्वर, मायालाल, धनेश्वर , संतलाल, विजय नारायण, गुलामराजवाडे , उजागीर , संतोष केश्वर ,मोहन , नेहरूलाल, प्रताप राजवाडे, बिरसु यादव ठाकुर प्रसाद राजवाडे आदि सक्रीय रहे वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन बबलू गुप्ता एवं कुंजलाल यादव द्वारा किया गया तथा समिति संचालक रूद्रप्रताप राजवाडे ने आभार प्रदर्शन किया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]