
बलरामपुर-रामानुजगंज के हरगवां में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की चौपाल, योजनाओं की ली जमीनी समीक्षा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बलरामपुर जिले के हरगवां गांव में ग्रामीणों से योजनाओं पर फीडबैक लेने पहुंचे। महिलाओं ने सरई फूलों से किया स्वागत। PM आवास योजना का निरीक्षण भी किया।
हरगवां की चौपाल में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय: महिलाओं ने सरई फूलों से किया स्वागत
बलरामपुर-रामानुजगंज, 21 मई 2025 | छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज अचानक बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के हरगवां ग्राम के ढ़ोढ़रीखाला पारा पहुंचे, जहां ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर योजनाओं की जमीनी हकीकत पर सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री के साथ राज्य के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन और प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
सरई फूल और टीका से किया स्वागत
मुख्यमंत्री के आगमन पर हरगवां की ग्रामीण महिलाओं ने माथे पर टीका लगाकर और सरई फूल की माला पहनाकर पारंपरिक ढंग से स्वागत किया। इस आत्मीय स्वागत से मुख्यमंत्री भावुक दिखे और ग्रामीणों का आभार जताया।
ग्रामीणों से योजनाओं पर फीडबैक
मुख्यमंत्री साय ने चौपाल में ग्रामीणों से सीधे संवाद कर शासकीय योजनाओं जैसे पीएम आवास, उज्ज्वला गैस, मनरेगा, राशन वितरण, शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित सेवाओं की स्थिति और समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं तभी सफल हैं जब उनका लाभ वास्तव में लोगों तक पहुंचे।
पीएम जनमन आवास योजना का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने पीएम जनमन आवास योजना के तहत लाभान्वित हितग्राही लहंगू और जिरकू के घरों का अवलोकन किया और उनके अनुभव जाने। उन्होंने कहा कि इस योजना से जनजातीय समुदाय के आवासीय सुरक्षा और गरिमा को सशक्त किया जा रहा है।