
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर
साईं जन्मोत्सव सप्ताह मे आज किया गया रक्तदान
विश्रामपुर -साईं जन्मोत्सव सप्ताह मे आज किया गया रक्तदान
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -साईं धाम विश्रामपुर में साईं जन्मोत्सव सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं,इसी क्रम में आज साईं समिति के सदस्यों के द्वारा”मानव सेवा ही माधव सेवा है”एवं “रक्तदान महादान”को अंगीकार करते हुए जिला अस्पताल सूरजपुर में समिति के सदस्यो क्रमशः संजयन पानीकर,शशि नानू,विजय देवांगन अजय कुमार,राकेश बहादुर,प्रमोद कुमार,जगेश्वर, बाबूलाल,रामदरस,अनिल एवं संतोष कुमार ने रक्तदान किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अस्पताल सूरजपुर की टीम के साथ संजयन पानीकर,महेंद्र लांडे,शशि नानू, जीएस तिवारी,सूर्यभान तिवारी, राकेश बहादुर,अजय विश्वकर्मा, शिवम बरवा की भूमिका महत्वपूर्ण रही।