
बीजापुर 05 मई 2021वर्तमान समय में कोविड-19 का प्रसार तेज गति से बढ़ रहा है कोरोना के प्रसार को रोकने एवं टीकाकरण में तेजी लाने के साथ ही 18 से 44 वर्ष के युवाओं को भी टीकाकरण 2 मई से शुरू हो चुका है जिसका युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है युवा वर्ग स्वयं टीका लगवाने के साथ-साथ अन्य साथियों एवं परिजनों को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं। ग्राम पंचायत तुमनार निवासी विष्णु यादव ने स्वयं टीका लगवाया उसके दूसरे दिन अपनी दोनों बहनों सरस्वती यादव एवं शिववती यादव को प्रेरित कर टीका लगवाया अभी तीनों स्वस्थ है और अन्य लोगों को भी प्रेरित करने की बात कही। विष्णु यादव ने बताया कि टीकाकरण पूर्ण रूप से सुरक्षित है और संक्रमण के खतरा को कम करेगा। टीकाकरण के साथ ही कोविड नियमों का वह पूर्णतः पालन कर रहा है मास्क पहनना, सामाजिक दूरी एवं हाथों को साबुन से बार-बार धोना जैसा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने बताया है। साथ ही टीकाकरण के दूसरे डोज के लिए तैयार है जैसा ही दूसरे डोज लेने की तिथि आएगा बिना देर किए दूसरा डोज लगवाने की बात कही।