
बालूमाथ कार्तिक पूर्णिमा पशु मेला ऐतिहासिक विरासत एवं धरोहर
बालूमाथ कार्तिक पूर्णिमा पशु मेला ऐतिहासिक विरासत एवं धरोहर
अनीता देवी उपाध्यक्ष जिला परिषद लातेहार l
राजेश साव झारखंड वार्ता बालूमाथ
बालूमाथ कार्तिक पूर्णिमा पशु मेला का उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी के द्वारा किया गया l उद्घाटन के क्रम में अनीता देवी ने बताया कि बालूमाथ का यही मेला एक ऐतिहासिक धरोहर एवं विरासत है, जो वर्षों पूर्व से यहाँ लगता आ रहा है l यह एक प्रसिद्ध मेला है, जहां दूर दराज से क्रेता एवं विक्रेता आते हैं l विभिन्न प्रकार की पशुओं की कई नस्ल मेले में देखने को नजर आ जाएंगी l
अन्य राज्यों से भी व्यापारी इस मेले में अपनी सहभागिता बनाते हैं l मेला एक उत्सव का मंच है जहां व्यापार के साथ-साथ त्यौहार की भांति उल्लास पूर्ण वातावरण होता है l बच्चे बच्चियों से लेकर बड़े बुजुर्ग भी शौक से मेले में घूमने आते हैं l बालूमाथ मेला में बच्चों के मनोरंजन के लिए बहुत सारे झूले एवं अन्य चीजें मौजूद है l जिप उपाध्यक्ष ने विशेष रूप से बताया कि बालूमाथ मेले का आकर्षण भूखल साव जी का लखठो जिसकी मांग पूरे राज्य में दूर-दूर तक है l उपाध्यक्ष ने बताया कि पहले यह मेला सड़क के किनारे खाली स्थान में लगाया जाता था आज स्थान की कमी के कारण मेला अपने संकट के दौर से गुजर रहा है l प्रशासन को अवश्य ही इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि यह ऐतिहासिक धरोहर अपनी पहचान कायम रखने में सक्षम हो सके l इतना सब होने के बाद भी आज भी बालूमाथ मेला का जलवा बरकरार है l
मेला के आयोजकों के आग्रह पर उपाध्यक्ष महोदया के द्वारा झूले का भी आनंद लिया गया, जहां उन्होंने उपस्थित बच्चे बच्चियों को भी अपने साथ कई झूलों में झुलाया जिससे बच्चे बच्चियां काफी उत्साहित महसूस कर रहे थे l