
खेलो इंडिया फिट इंडिया तो हिट इंडिया केंद्र सरकार की इस नारा को आपने चरितार्थ किया- रेणुका
खेलो इंडिया फिट इंडिया तो हिट इंडिया केंद्र सरकार की इस नारा को आपने चरितार्थ किया- रेणुका
नवयुवक क्लब गिरवरगंज को एफसीआई क्लब बासेना पारा ने तीन गोल से परास्त किया
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर-सरकार ने ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया, फिट इंडिया तो, हिट इंडिया का नारा दिया है। हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं जरूरत है उन्हें निखार कर सामने लाने की। उक्त आशय का उद्गार सरगुजा की सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्रीमती रेणुका सिंह ने फुटबॉल समापन के अवसर पर ग्राम कंद्वरई के बांसेन पारा में कहीं। श्रीमती सिंह ने कहा की फुटबॉल हमारा स्वदेशी हमारी संस्कृति का खेल है। खेल से प्रतिस्पर्धा बढ़ती है। जब दो टीमें खेलती है तो एक टीम विजयश्री हासिल करती है और एक टीम पराजित होती है, पराजित हुई टीम को शुभकामनाएं। आपने कहा चुक किया इस पर विचार करिए और असफलता को सफलता में बदलने के लिए कड़ी मेहनत करें। सफल हुई टीम को बधाई देते हुए रेणुका सिंह ने कहा कि सफलता हासिल करना बड़ी बात नहीं है लेकिन उस सफलता को जीवन में बरकरार रखना यह महत्वपूर्ण बात है, सभी सफल प्रतिभागियों को बधाई शुभकामनाएं। नव जागृति मंडल कंदरई द्वारा आयोजित इस फुटबॉल प्रतियोगिता मैं पहुंची श्रीमती सिंह कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस 4 साल पहले सत्ता में आई थी लेकिन जिस सड़क को हमने बनाया था आज वहां गड्ढे हो गए हैं यही हाल इस बासैनपारा सड़क की भी है जिसे आप सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की मांग पर खेल ग्राउंड के बाउंड्री वाल एवं सड़क का प्रपोजल बनाकर देने की बात कही। मोदी जी की सरकार ने बिंझिया जाती के साथ-साथ 12 जातियों का प्रपोजल अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का 40 वर्षों से चल रहा था जिसे मोदी जी के नेतृत्व में हमारे जनजातीय मंत्रालय ने पूरा किया। मुझे आप सब ने मौका दिया और हमने यह कार्य पूरा किया यह मेरे लिए भी गौरव का विषय है आप 12 जातियों का जनजातीय समूह में स्वागत है। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही भाजपा की जिला उपाध्यक्ष पुष्पा सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई शुभकामनाएं दी। जनपद सदस्य एवं मंडल अध्यक्ष लीलू प्रसाद गुप्ता एवं मंडल महामंत्री विशंभर यादव ने समिति की ओर से आए आवेदन से केंद्रीय राज्य मंत्री को अवगत कराया। मंच पर उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता बुजन राम, रामानुज नगर जनपद के उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, राज किशोर चौधरी, संजीत सिंह, पितांबर साहू, मोहिनी झा तथा एफसीआई के अधिकारियों का समिति के कैलाश राम सरदार ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत अभिनंदन किया। फाइनल मुकाबला एफसीआई क्लब बांसेन पारा एवं नवयुवक क्लब गिरवर गंज के मध्य हुआ जिसमें एफसीआई क्लब बांसेन पारा ने 3 गोल से विजयश्री प्राप्त किया।और नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया उपविजेता नवयुवक क्लब नयनपुर रही। मुख्य अतिथि सांसद रेणुका सिंह को ग्रामीण अपने बीच पाकर बहुत उत्साहित रहे और सैला सुगा तथा आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया। इस दरमियान समिति के कैलाश सिरदार, दयाल राम, सुधन राम, सुरेश कुमार, रामधन राम, तेजाराम, लाल बहादुर सिंह, रामनरेश, प्रियंक सिंह, बुधनाथ राम, देव प्रसाद, विपुल सिंह, हरदेव सिंह, नंदकिशोर राम, सोहर सिंह, देव प्रसाद, सहित समिति के अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।