
प्रदेश खबर रिपोर्टर विश्रामपुर -हमनेअपने परिवार को पहले प्राथमिकता दी इसके बाद जॉब एवं सामाजिक कार्य पर विशेष ध्यान दी। इस प्रकार हमने एक ग्रहणी होते हुए अपने सभी कार्यों का सफल संपादन किया। उक्त उद्गार एसईसीएल बिश्रामपुर के गौरी शंकर मंदिर स्थित ऑडिटोरियम में शिवानी महिला मंडल विश्रामपुर की अध्यक्ष पूनम झा ने महिलाओं की प्रतिभा को मंच देने वाली अभिरुचि मंच हस्तशिल्प का तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से महिलाओं को संबोधित करते हुए कही । श्रीमती झा ने आगे कहा कि घरेलू परिवार का संचालन के साथ अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए और इसी उद्देश्य से इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही वसुधा मंच की संयोजिका वंदना दत्ता ने कहा कि आज इस शिविर में अलग-अलग स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने अंदर की प्रतिभाओं को शिल्पकला में उकेर कर इस शिविर को गरिमामय,आकर्षक एवं गौरवशाली बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आपके द्वारा निर्मित हस्तशिल्प सामग्रियों को उचित बाजार उपलब्ध करवाउंगी। अभिरुचि हस्त शिल्प प्रदर्शनी का शुभारंभ वैदिक मंत्रोचार एवं शंखनाद के बीच मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया। परिचयात्मक कार्यक्रम के पश्चात अभिरुचि हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आगंतुक अतिथियों ने अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में कढ़ाई, बुनाई, आकर्षक पेंटिंग, सिलाई, आचार ,मुरब्बा एवं विभिन्न प्रकार के व्यंजन का आकर्षक स्टॉल लगाया गया था। आज के इस आयोजन के दौरान कार्यक्रम आयोजन कर्ताओं के द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करने का आवाहन तो किया गया था परंतु अधिकांश महिलाएं कोविड-19 कि नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आई। कार्यक्रम के दौरान मंचस्तअतिथियों में रेखा भारद्वाज, अनुभा डबराल, नेहा वर्मा, शिवानी झा, अंकिता, दीप्ती स्वाई, सुमिता दासगुप्ता बबीता सिंह थापा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंबिकापुर के एक आस संस्था के डायरेक्टर कृष्ण नंद तिवारी, सुमिता दास गुप्ता, बबीता सिंह, शीला सिंह, कंचन सिंह, उषा सिंह ,आलिया खान, नीतू सिंह नलीमाश्रीवास्तव आदि का सफल योगदान रहा। मंच का संचालन चैतीअग्रवाल एवं सुमिता दास गुप्ता के द्वारा किया गया। कार्यक्रम आगामी 16 मार्च तक निरंतर जारी रहेगा।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]