
Ambikapur : राष्ट्रीय ओबीसी महासभा प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष के अध्यक्षता में सरगुजा सभांग मे आहुत सम्मेलन मे समाज प्रमुखों को आमंत्रित किया … संभागीय प्रवक्ता आनंद सिंह यादव
राष्ट्रीय ओबीसी महासभा प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष के अध्यक्षता में सरगुजा सभांग मे आहुत सम्मेलन मे समाज प्रमुखों को आमंत्रित किया … संभागीय प्रवक्ता आनंद सिंह यादव
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// ओबीसी महासभा सरगुजा संभाग के संभागीय अध्यक्ष मनीष दीपक साहू एवं संभागीय प्रवक्ता आनंद सिंह यादव व संभागीय महासचिव एन. पी. गुप्ता ने बताया की अत्यंत हर्ष का विषय है कि ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम साहू जी का सरगुजा संभाग के सभी जिलों मे प्रथम आगमन हो रहा है! जिसमें आप सभी ओबीसी वर्ग के (अन्य पिछड़ा वर्ग) अंतर्गत आने वाले विभिन्न संगठन के समाज प्रमुखों के जिला अध्यक्ष, महामंत्री, सचिव,प्रबुद्ध जन,छात्र, अधिकारी,,कर्मचारी गणों एवं पदाधिकारियों व सदस्यों को विशेष रूप से सादर आमंत्रित किया गया है! सभी से आग्रह किया गया है कि समस्यों के साथ उक्त सम्मेलन मे अपने साथियों के साथ शामिल हो सकतें है! ओबीसी महासभा प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी राधेश्याम एवं पदाधिकारियों का सरगुजा संभाग भ्रमण कार्यक्रम निम्नानुसार है:-
शुक्रवार दिनांक 14.10.2022 :-
सुबह 5:00 बजे डौंडीलोहारा से सरगुजा संभाग के लिए कार से प्रस्थान
सुबह 10:00 बजे कबीरधाम जिले के ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक एवं चर्चा
2:00 बजे से जीपीएम रेस्टहाउस में जिला स्तरीय बैठक एवं भेंट मुलाकात, रात्रि विश्राम।
शनिवार दिनांक 15.10. 2022:-
सुबह 11.00 बजे से मनेन्द्रगढ़ नवगठित एमसीबी जिला में ओबीसी महासभा का जिला स्तरीय बैठक ।
03:00 बजे से कोरिया जिला अंतर्गत पटना में जिला स्तरीय बैठक एवं बैकुंठपुर रेस्ट हाउस में समाजिक पदाधिकारियों के साथ भेंट मुलाकात एवं रात्रि विश्राम!
रविवार दिनांक16.10.2022 :-
सुबह 6:00 बजे बैकुंठपुर से जिला सूरजपुर रवाना
12.00बजे से जिला स्तरीय बैठक एवं 3.00बजे से अबिंकापुर में जिला स्तरीय बैठक एवं सामाजिक पदाधिकारियों से भेंट मुलाकात एवं रात्रि विश्राम
स्थान – रेस्ट हाऊस अम्बिकापुर जिला सरगुजा
समय दोपहर 3 बजे से
दिनाक 16/10/2022 रविवार
सोमवार 17.10.2022 :-
सुबह 10:00 बजे बलरामपुर जिले के राजपूर में जिला स्तरीय बैठक एवं 3:00 बजे से जसपुर जिला के कांसाबेल में जिला स्तरीय बैठक एवं ओबीसी समुदाय से संगठन विस्तार पर चर्चा एवं रात्रि विश्राम
मंगलवार दिनांक 18.10.2022:-
सुबह 6:00 बजे से पर्यटनस्थलों का भ्रमण करते हुए मुख्यालय वापसी डौंडीलोहारा के लिए प्रस्थानl