
बिश्रामपुर वालीबॉल टीम ने कोरबा को परास्त कर चैंपियन बनी
पंकज कुमार गर्ग वेस्ट श्मेशर ऑफ टूर्नामेंट के खिताब से नवाजे गए
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर – एसईसीएल कंपनी द्वारा आयोजित अंतर क्षेत्रीय वालीवाल प्रतियोगिता में बिश्रामपुर क्षेत्र की टीम ने कोरबा क्षेत्र की टीम को हराकर दूसरी बार चैंपियन बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।
जानकारी के अनुसार कोरबा में आयोजित एसईसीएल अंतर क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कंपनी के 14 क्षेत्रों की टीमों ने हिस्सा लिया। इस बार पुनः विश्रामपुर की टीम ने कोरबा को 3-1 से पराजित कर चैंपियनशिप बनी ।मैच में क्षेत्र के हरफनमौला खिलाड़ी पंकज कुमार गर्ग को बेस्ट श्मेशर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब से तथा उदयगिरि को बेस्ट डिकांस का खिताब से नवाजा गया। विश्रामपुर टीम यह दूसरी बार खिताब अपने नाम की है। इससे पूर्व पिछले वर्ष भी हसदेव क्षेत्र को परास्त कर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सिरमौर बनी थी। विश्रामपुर की टीम में कोच संजय कुमार, टीम मैनेजर अनुपम दास, कप्तान राजनाथ गुप्ता सहित पंकज कुमार गर्ग, भागीरथी ,उदयगिरि, प्रदीप कुमार, भुवन सिंह ,राकेश कुमार ,शिवकांत मिश्रा ,एलसी त्रिपाठी ,प्रशांत रोशन पांडे, विवेक, योगेश कुमार गुप्ता आदि कंपनी के चुनिंदा खिलाड़ी शामिल थे।