
श्रम विभाग के द्वारा पंजीयन नवीनीकरण शिविर का आयोजन 30 जून से
बेमेतरा – बेमेतरा जिलें में सभी विकासखण्डों में श्रम विभाग के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल ने कार्य की आवश्यकता के अनुरुप पंजीयन शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में पुराने पंजीयन का नवीनीकरण भी किया जाएगा। जिला श्रम अधिकारी ने बताया कि जिलें के सभी विकासखण्डों में पंचायतवार शिविर का आयोजन होगा। ये शिविर 30 जून से शुरू होंगे जो 26 जुलाई तक चलेंगे। पहला शिविर साजा विकासखण्ड के ग्राम अकलवारा में इसी महीने 30 जून को आयोजित होगा। इसी तरह विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम सिरवाबांधा में 4 जुलाई को, 10 को कुसमी में, 14 को बीजाभाट एवं 21 को मोहरेंगा में शिविर लगेगा। विकासखण्ड साजा के ग्राम नवकेशा में 5 जुलाई को, 11 को ढाप में, 18 को गडुवा में एवं 27 को टिपनी में आयोजित होगा। इसी प्रकार विकासखण्ड बेरला के ग्राम सरदा में 6 जुलाई को, पाहंदा में 12 को, संडी में 19 को, आनंदगांव में 25 जुलाई को विशेष शिविर का आयोजन होगा। वहीं विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम कुंरा में 3 जुलाई को, 7 को मेहना में, 13 को मेढकी, 20 को बदनारा और 26 जुलाई को भदराली में शिविर आयोजित होगा। विभागीय अधिकारी ने पात्र हितग्राहियों से शिविर का लाभ उठाने की अपील किए हैं।












