
छत्तीसगढ़ शासन की महत्त्वपूर्ण योजनाओं में से एक 【गौठान】 जिसमें अवैध बेजाकब्जा कर शासन की योजनाओं को बर्बाद करने का मामला
आनंद केवट जिला ब्यूरो जांजगीर चांपा की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ शासन की महत्त्वपूर्ण योजनाओं में से एक 【गौठान】 जिसमें अवैध बेजाकब्जा कर शासन की योजनाओं को बर्बाद करने का मामला
**राम नारायण कश्यप सरपंच (पति)**
**माधव केवर्ट गोठान समिति अध्यक्ष**
नवागढ तहसील में बेजाकब्जा बना हुआ हैं सिरदर्द, प्रशासनिक कानूनी कार्यवाही से इनको नही लगता हैं कोई डर, बेधड़क गौठान के अंदर कर के बैठें हुए हैं अवैध बेजाकब्जा ऊपर से सरपंच को दिखा रहे हैं आंखे
बता दें आपकों कि नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कांसा में बने गौठान छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार बनवाया गया है, इस गौठान के अंदर 5 से 6 ब्यक्तियों द्वारा अवैध बेजा कब्जा कर लिया गया हैं जिले के कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, तहसीलदार, थाना सभी जगह सरपंच ने गौठान में बेजा कब्जा संबंध में शिकायत किया हुआ हैं,वावजूद अवैध बेजा कब्जा प्रशासन अभी तक हटा नही पाया हैं , अभी सरपंच रामनारायण कश्यप नें नवागढ थाने में फिर शिकायत किया हैं की अज्ञात द्वारा गौठान में तोड़फोड़ एवं चोरी किया जा रहा हैं गौठान में बने वर्मी कंपोस्ट खाद्य के लिए नाडेप टैंक क्षतिग्रस्त कर दिया गया हैं रात के अंधेरे में चोरी कर लिया जा रहा है एवं नाडेप टैंक को भी तोड़कर उसके अंदर लगे लोहे के पाइप को चुरा लिया जा रहा है और शौचालय में जो दरवाजा लगाया गया था उसको भी चोर नहीं छोड़ रहे हैं इस घटना से पूरा ग्रामवासी परेशान हैं,
रामनारायण कश्यप सरपंच पति ने बताया कि गौठान के अंदर बेजा कब्जा के संबंध में जिले के सभी उच्च अधिकारियों के पास शिकायत किया जा चुका हैं वावजूद कोई प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नहीं दे रहें हैं जिससे बेजाकब्जा धारियों एवं उपद्रवियों के हौसलें बुलंद हैं