

कटघोरा: नर्मदा स्वीट्स में खराब ब्रेड और 2 किलो पेड़ा को कराया नष्ट, ठोंका जुर्माना..
कोरबा/कटघोरा :- होली त्योहार के मद्देनजर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम एक्शन मोड़ में दिख रहा है। लगातार जिले के अलग अलग ब्लाक में दबिश देकर मिलावटी सामानों की जांच की जा रही है। इस कड़ी में आज कटघोरा ब्लॉक में खाद्य विभाग की टीम ने निरीक्षण कर नर्मदा स्वीट्स में 10 पैकेट खराब ब्रेड एवं 2 किलोग्राम पेड़ा को नष्ट कराया गया एवं 3000/- का चालान किया गया।
मिलावटी व एक्सपायरी खाद्य पदार्थो पर कहदी विभाग ने ताबड़तोड़ करवाई करते हुए कटघोरा के नर्मदा स्वीट्स पर जुर्माना लगाया है। होली त्योहार को देखते हुए कटघोरा में जांच किया गया, जांच के दौरान नर्मदा स्वीट्स में 10 पैकेट खराब ब्रेड एवं 2 किलोग्राम पेड़ा को नष्ट कराया गया एवं 3000/- का चालान किया गया तथा AP शॉपिंग मॉल से मिर्च पाउडर एवं सरसों तेल का नमूना जांच हेतु लिया गया तथा अन्य दुकानों में नियमो का पालन करने हेतु निर्देश दिया गया है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]













