
सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिश्रामपुर शाखा प्रबंधक को किसानों ने ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याएं दूर करने की गुजारिश
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़- शाखा प्रबंधक को सोपे ज्ञापन में किसानों ने उल्लेख किया है कि किसानों के पासबुक में प्रिंट कराने की सुविधा ,खातेदारों के खाता में मोबाइल नंबर कनेक्ट करने, एसएमएस से लेनदेन की जानकारी उपलब्ध कराने ,एटीएम खाताधारकों को जल्द चालू करने, शाखा परिसर में किसानों को बैठने ,पेयजल की सुविधा बहाल करने आदि की मांग की है ज्ञापन देने वालों में जाकेश राजवाड़े, नरेंद्र, रोशन ,मिथिलेश रजवाडे, अनिल रजवाड़े आदि किसान शामिल थे। उल्लेखनीय है कि विश्रामपुर पुराना पुलिस थाना के पीछे 3 कमरों में लगने वाला उक्त शाखा में क्षेत्र के सैकड़ों किसान धान खरीदी बिक्री का लेन देन करने पहुंचते हैं ।जिन्हें न तो बाइक रखने की पार्किंग की व्यवस्था है और ना ही बैठने की। दिन भर चिल्लाती धूप में जलते रहते हैं। किसान के इस मांग पर बैंक प्रबंधक को गंभीरता से विचार कर किसानों को राहत पहुंचाने के लिए इस छोटी सी मांगों को जल्द पूर्ण करने की जरूरत है।