
संसदीय सचिव चंद्राकर ने विधायक निधि दो करोड़ के साथ दो महीने की सैलरी कर दी दान

महासमुंद। कोरोना वायरस की महामारी से उपजे हालात से निपटने के लिए संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने अपनी विधायक निधि दो करोड़ रूपए के साथ ही अप्रैल महीने के वेतन को दान कर दी। इसके पूर्व पिछले साल भी उन्होंने अपने एक महीने का वेतन देकर कोरोना संकटकाल में सहयोग किया था।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना की दस्तक के साथ ही संसदीय सचिव श्री चंद्राकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। जरूरतमंदों को राशन सामान उपलब्ध कराने के साथ ही संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने हॉस्पिटल में दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दान की। इस साल अप्रैल महीने की सैलरी भी दान की। इसके अलावा पिछले साल भी उन्होंने अपनी एक महीने की सैलरी दान की थी। इसके अलावा संसदीय सचिव श्री चंद्राकर की पहल पर शहर में कोरोना मरीजों व उनके परिजनों के लिए निशुल्क ई रिक्शा सेवा शुरू की गई है। जिला हॉस्पिटल के साथ ही चिकित्सकीय कार्य के लिए इस सेवा का लाभ जरूरतमंद उठा रहे हैं। इस सेवा कार्य में पार्षद बबलू हरपाल, दीपक ठाकुर, दीपक व सूरज नायक जुटे हुए हैं। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि वे जनता की पीड़ा को समझते हैं और इस संकटकाल में भी आमजनों की सुरक्षा ही उनकी प्राथमिकता है। इस संकट की घड़ी में कोरोना महामारी से निपटने के लिए एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। दलगत राजनीति से उपर उठकर जनता की सुरक्षा और हितों पर ध्यान देने की जरूरत है।







