
दो युवकों की कुएं में गिरने से मौत पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंपा गया।
जरही :- ग्राम पंचायत बंशीपुर के 2 युवकों की कुएं में गिरने से रात 10 से 11 बजे के लगभग मौत हो गई है। इस दौरान सुबह ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों को बाहर निकालकर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवलाल राजवाड़े पिता मटुकधारी राजवाड़े उम्र 27 वर्ष और प्रेम पैकरा पिता बिरद पैकरा उम्र 25 वर्ष की बंशीपुर आदर्श भारती विद्यालय के पीछे कुछ दूर पर एक कुआं में रात करीब 10 से 11 बजे के लगभग गिरने से हुई मौत।
दोनों युवकों का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौप दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार शिवलाल राजवाड़े गांव के ही कुएं में गिरने के बाद गहरे पानी में डूबने लगे। यह देखकर उसके दोस्त प्रेम पैकरा ने मदद के लिए शोर मचाया और खुद कुएं में बचाने के लिए कूद गया लेकिन वह भी निकल नही पाया और रात होने के कारण गाँव के ग्रामीण घटना स्थल नहीं पहुँच पाये इस कारण से दोनों युवकों की मौत हो गई।
दोनों युवकों को अस्पताल में शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया गया। वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]












