छत्तीसगढ़बेमेतराराज्य

ट्रक ने मजदुर भरी ट्रेक्टर को मारी टक्कर, मौके पर दो की मौत, दर्जनों घायल

ट्रक ने मजदुर भरी ट्रेक्टर को मारी टक्कर, मौके पर दो की मौत, दर्जनों घायल

बेमेतरा – साजा थाना इलाके के सीमावर्ती गाँव बिरनपुर व बीजागोड़ (सुवरतला) गाँव के बीच एक बड़ी सड़क दुर्घटना घटी। जिसने क्षेत्रवासियों को झकझोर कर रख दिया। इस सड़क हादसे में महिला मज़दूरों से भरी ट्रैक्टर को पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार ठोकर मारकर पलटा दी। इस भीषण हादसे में 02 महिलाओं की मौके पर दर्दनाक मौत हुई, वहीं 09 को गम्भीर स्थिति में रिफर किया गया। जबकि अन्य महिलाएं घायल अवस्था में उपचाराधीन है। घटना की जानकारी मिलने पर साजा पुलिस की टीम ने भाग रहे ड्राइवर को घटनास्थल से कुछ दूर आगे ट्रक सहित दबोच लिया। वही पुलिस द्वारा मृतको का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौप दिया एवं घटना को विवेचना को लेकर तहक़ीक़ात शुरू कर दी गयी।
साजा थाना से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कोरवाय में रोजाना की तरह सुबह के समय मजदूर सवारियों से भरी ट्रैक्टर बीजा गाँव की तरफ बाड़ी एवं खेतो में मज़दूरी कार्य करने आ रही थी। इसी बीच पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार स्पीड में आकर टक्कर मारने के कारण अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ट्रैक्टर पूरी तरह पलट गई। वही ट्रैक्टर में सवार 13 मज़दूरों में से दो महिलाओं की दबने से मौत हो गयी। जिसकी शिनाख्त 33 साल की गंगोत्री बाई पति मुकेश साहू एवं 34 साल की सरिता पति रमेश साहू के रूप में पुष्टि की गयी है और वही कोरवाय गाँव के ही कु.भारती ठाकुर, कु. ओमिन ठाकुर, पूनम यादव, नीरा यादव, तिजियाबाई, पार्वती गोड़, पेमिन साहू, रामबाई गोड़, चम्पा गोड़ एवं मुकेश साहू को घायल अवस्था मे ईलाज के साजा सामुदायिक केंद्र लाया गया जहाँ कुछ की स्थिति गम्भीर होने पर रायपुर अम्बेडकर अस्पताल रिफर किया गया।

WhatsApp Image 2025-08-07 at 11.02.41 AM
WhatsApp Image 2025-08-09 at 6.10.42 PM
WhatsApp Image 2025-08-09 at 6.30.06 PM
WhatsApp Image 2025-08-09 at 6.53.54 PM
WhatsApp Image 2025-08-09 at 6.35.56 PM
WhatsApp Image 2025-08-09 at 7.00.17 PM
WhatsApp Image 2025-08-09 at 7.56.08 PM (1)
WhatsApp Image 2025-08-10 at 12.57.14 PM
WhatsApp Image 2025-08-10 at 12.47.04 PM

दुर्घटना में मृतक महिलाओं में गंगोत्री बाई पति मुकेश साहू (33 वर्ष) ग्राम कोरवाय थाना साजा ज़िला बेमेतरा, सरिता पति रमेश साहू(34 वर्ष) ग्राम कोरवाय थाना साजा ज़िला बेमेतरा, वहीं हादसे में घायल सभी थाना साजा क्षेत्र के निवासी हैं, जिनमें भारती ठाकुर पिता अशोक ठाकुर उम्र 18 वर्ष ग्राम कोरवाय, कु.ओमिन ठाकुर पिता सोनू ठाकुर उम्र 21 वर्ष, ग्राम कोरवाय, पूनम यादव पिता गोलू यादव उम्र 19 वर्ष ग्राम मोहभट्ठा, नीरा यादव पति खेलावन यादव उम्र 40 वर्ष, ग्राम कोरवाय, तिजिया बाई पति रामवतार साहू उम्र 40वर्ष ग्राम कोरवाय, पावर्ती गोड़ पिता कमलेश गोड़ उम्र 36 वर्ष ग्राम कोरवाय, पेमिन साहू पति दिलहरण उम्र 38 वर्ष ग्राम कोरवाय, राम बाई पति अशोक गोड़ उम्र 36 वर्ष ग्राम कोरवाय, चम्पा गोड़ पति रामप्रसाद उम्र 26 वर्ष ग्राम कोरवाय, मुकेश साहू पिता मंगतू साहू उम्र 37 वर्ष ग्राम कोरवाय शामिल हैं।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)
WhatsApp Image 2025-08-07 at 11.02.41 AM

हादसे से कोरवाय गाँव में मातम की स्थिति – फिलहाल दुर्घटना से क्षेत्रवासी सहमे हुए हैं, वहीं दोनों मृतक महिलाओं के गाँव कोरवाय मे मातम की।स्थिति है, क्योंकि ज्यादातर महिला मज़दूर कोरवाय गाँव के ही हैं और इनमें से कई की स्थिति गम्भीर बताई गयी है। मृतको की शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौप दिया गया हैं। इस हादसे से मृतक के परिजनों का बुरा हाल हैं।

सब्जी-खेती के लिए मज़दूरों की डिमाण्ड, गाँवों से हो रही पूर्ति – दरअसल साजा का सीमावर्ती इलाका सब्जी व खेतीबाड़ी के काफी मुफीद माना जाता हैं, जिसके कारण क्षेत्र में टमाटर, पपीता, केला एवं अन्य सब्जियों को बाड़ियों में पैदावार होती है। इसी के लिए समय समय पर बड़े खेतिहर व कृषकों को मज़दूरों की काफी जरूरत होती है, जिसकी पूर्ति सीमावर्ती इलाके के गाँवो से की जाती है।

माल वाहकों में रोज ढोये जा रहे क्षेत्र के मज़दूर, विभाग मौन – खेतो व सब्जी बाड़ी में कार्य के लिए मज़दूरों को एक गाँव से दूसरे गांव ले जाने के लिए ट्रैक्टर एवं माल वाहन सस्ता साधन है, लिहाजा जानकारी के अभाव एवं पैसा बचाने के एवज में मज़दूरों को सवारी वाहनों के बजाए सामान गाड़ियों में मज़दूरों ढो रहे है जो काफी खतरनाक व जानलेवा है, सम्बन्धित विभाग के अफसरों की उदासीनता एवं निष्क्रियता के कारण यह गतिविधि आम बात हैं।

दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक सहित चालक को पुलिस ने पकड़ा – थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही ड्राईवर को ट्रक लेकर फरार होते देख एलर्ट मोड पर आकर तत्काल नाकेबंदी कराई गई। जिसमें काफी मशक्कत करने के बाद साजा पुलिस को थाना से महज 2 किलोमीटर दूर ग्राम जाँता में ट्रैक्टर को ठोक कर ट्रक के साथ भाग रहा चालक पकड़ा गया। जिससे थाने के अंदर पूछताछ में पता चला कि ट्रक बालाघाट से व्हाया रोड रायपुर जा रही थी। इसी बीच यह दुर्घटना का घट गयी। वही ड्राइवर ने भीड़ से बचने के प्रयास में गाड़ी को भगाना बताया।

Ashish Sinha

WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)
WhatsApp Image 2025-08-07 at 11.02.41 AM
WhatsApp Image 2025-08-10 at 1.46.08 PM (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!