
स्वतंत्र एंव निष्पक्ष लोकतंत्र के लिए निर्वाचन नामवली का शुद्ध एंव त्रुटिरहित होना आवश्यक – अविनाश भोई
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो युक्त निवार्चन नामावलियों का द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथी 01 अक्टुबर 2023 कार्यक्रम चलाया जा रहा है
मैनपुर अनुविभाग के सभी बीएलओ, सुपरवाईजर, सेक्टर आफिसर का प्रशिक्षण सामुदायिक भवन मे सम्पन्न
मैनपुर – गरियाबंद कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन एंव निर्देशानुसार अपर कलेक्टर अविनाश भोई उप जिला निर्वाचन अधिकारी गरियाबंद तीर्थराज अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवभोग अप्रिता पाठक, मैनपुर एसडीएम हितेश पिस्दा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर अंजली खल्खो , तहसीलदार वसीम सिद्दकी, द्वारा आज 30 जुलाई को सामुदायिक भवन मैनपुर में समस्त बीएलओ, सुपरवाईजर एंव सेक्टर अधिकारियों का भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टुबर 2023 कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर कलेक्टर गरियाबंद अविनाश भोई के द्वारा बताया गया कि यह वर्ष चुनावी वर्ष है और ऐसे में एक स्वतंत्र और निष्पक्ष लोकतंत्र के लिए निर्वाचक नामवली का शुध्द एंव त्रुटिरहित होना आवश्यक है,उन्होनेे आगे बताया कि निर्वाचन नामवली में सभी प्रात्र मतदाओं के नाम दर्ज होने से मतदान दिवस में सुव्यवस्थित एंव शांतिपूर्ण मतदान संभव हो पाता है इसलिए प्रशिक्षण में उपस्थित सभी बीएलओ को शुध्द एंव त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम में गरियाबंद जिला के उपजिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल के द्वारा बीएलओ के कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 02 अगस्त से 31 अगस्त 2023 का मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाकर बीएलओ के द्वारा 02 से 31 अगस्त 2023 तक दावा आपत्ति लिया जायेगा उन्होने बताया कि इस अवधी में बीएलओ द्वारा घर घर सर्वे कर नामवली का सत्यापन कार्य करेंगे साथ ही विशेष शिविर दिवस आयोजन कर ग्राम सभा में मतदाता सूची का वाचन किया जायेगा, उन्होने सभी बीएलओ को पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए फार्म – 06 प्राप्त करने, अपात्र मतदाओं के नाम हटाने के लिए फार्म -07 प्राप्त करने तथा मतदाता सूची में मतदानों से संबधित प्रविष्टि में सुधार अन्य मांग या अन्य विधानसभा क्षेत्र से स्थानांतरित होकर आए एंव पूर्वती स्थान पर पहले से पंजीकृत मतदाओें के लिए फार्म – 08 प्राप्त करने के निर्देश दिये तथा सभी बीएलओ को फार्म -06-07-08 की प्रविष्टि बीएलओ एप के माध्यम से करने के निर्देश दिये प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर हितेश पिस्दा द्वारा सभी मतदान केन्द्रों की अधोसंरचना के सबंध में विस्तार से चर्चा किया गया तथा निर्वाचन आयोग के मापदंड अनुसार मतदान केन्द्रों में समूचित मूलभूत व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सेक्टर अधिकारी एंव बीएलओं समन्वय स्थापित करते हुए कार्य सम्पादित करने हेतु निर्देश किये प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर आसीफ खान द्वारा ईवीएम एवं वीवीपीएटी के सबंध में सभी सेक्टर अधिकारी एंव बीएलओ को बताया गया मास्टर ट्रेनर के द्वारा कंट्रोल युनिट, बेलेट युनिट तथा वीवीपीएटी को आपस में कैसा जोडते हुए उसे अप्रदरशिता के माध्यम से बताया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तहसीलदार अमलीपदर रमाकांत केवर्त, मास्टर ट्रेनर आसीफ खान, रजनीश रामटेके, दुखूराम, आलोक शाडिल्य समेत सभी पटवारी सभी बीएलओ सहित सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।