छत्तीसगढ़बिलासपुरराज्य

कमिश्नर एवं कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालय का निरीक्षण

डेढ़ दर्जन किसानों को बांटे किसान किताब,खसरा एवं बी-1 की प्रतियां वकीलों, किसानों एवं पक्षकारों से चर्चा कर ली काम-काज की जानकारी

बिलासपुर : कमिश्नर एवं कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालय का निरीक्षण

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने आज कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के साथ सकरी तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील कार्यालय में राजस्व अभिलेखों एवं दस्तावेजों के रख-रखाव का जहां बारीकी से अवलोकन किया वहीं उपस्थित पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं स चर्चा कर तहसील के काम-काज की जानकारी ली। डॉ. अलंग ने करीब डेढ़ दर्जन काश्तकारांे को किसान किताब, खसरा एवं बी-1 की प्रतियां भी वितरित किये। उन्होंने अभिलेखों के बेहतर रख-रखाव एवं प्रकरणों की समय-सीमा में निराकरण के लिए तहसील कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों को शाबाशी दी।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

ग्राम छतौना से आये किसान विमलकुमार केंवट ने बताया कि उनकी दादी एवं पिताजी की फौत के बाद नामांतरण के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन किये थे। बिना कोई परेशानी के प्रक्रिया के तहत उनका काम हो गया और उनकी मां कौशल्या के नाम पर जमीन चढ़ गई। जमीन के काग-जात भी तहसील कार्यालय से प्राप्त हो गया। लगभग 20 दिनों में आसानी से यह काम हो गया। पाली के किसान नंदकुमार कौशिक का भूमि सुधार के लिए दिया गया आवेदन का भी एक महीने में काम हो गया। उन्होंने जटिल समझ रहे काम के त्वरित गति से हो जाने पर खुशी जाहिर की। इसी प्रकार बहतराई के प्रमोद कौशिक को मुर्गीपालन उद्योग शुरू करने के लिए अपने पुरखौती जमीन अपने नाम पर कराना था। इसका पट्टा एवं बी-1 की कॉपी भी एक महीने के भीतर उन्हें प्राप्त हो गया। इस अवसर पर मौजूद अधिवक्ताओं ने चर्चा के दौरान कमिश्नर से कहा कि नकल के लिए अभी भी लोगों को तखतपुर जाना होता है। नकल देने की सुविधा भी यहां होनी चाहिए। कमिश्नर ने इस पर सहमति व्यक्त करते हुए कलेक्टर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। नये बन रहे तहसील कार्यालय में अधिवक्ताओं के बैठने की बेहतर व्यवस्था भी बनाने का आश्वासन कमिश्नर ने दिया है। डॉ. अलंग ने निरीक्षण में प्रमुख रूप से दायरा पंजी, राजस्व एवं दाण्डिक प्रकरण, चालू प्रकरण, निराकृत प्रकरण, अर्थदण्ड संबंधी फाईलो एवं नस्तियों का निरीक्षण किया और इनके और बेहतर संधारण के लिए कुछ दिशा-निर्देश दिए। उन्हांने कानून संबंधी कुछ किताबों के लिए मांग पत्र भी भेजने को कहा है। इस अवसर पर एसडीएम तखतपुर महेश शर्मा, तहसीलदार अश्विनी कंवर, नायब तहसीलदार मनीषा साहू एवं गुरूदत्त पंचभाई भी उपस्थित थे।

Ashish Sinha

WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.06.25 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.00.23 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 6.52.56 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.31.04 AM
e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.51 AM (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.53 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.52 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.51 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.54 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.54 AM (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.50 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!